Oracle डाटाबेस में यदि आपका पासवर्ड खो जाए तो उसे
रीकवर करना जरूरी है. इसके बगैर आपके काम का नुकसान होगा. आप अपने डाटाबेस को एक्सेस नहीं कर सकेंगे. संभवतः सेक्योरिटी से जुड़े मसले भी खड़े हो जाएंगे.
इस प्रोसेस में ये ट्यूटोरियल आपकी मदद करेगा.
Oracle का खोया हुआ पासवर्ड फिर से हासिल करें
Oracle में पासवर्ड रीकवर करने के लिए आपको बस
server पर
command line mode में कनेक्ट करना होगा:
#sqlplus /nolog
SQL>conn / as sysdba
SQL>alter user Username identified by PASSWORD;
ओरेकल डाटाबेस का पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है. आपका पासवर्ड फाइल यहां
<orahome>\database\PWD<SID>.ora में हो सकता है.
इसे डिलीट कर दीजिए और कमांड प्रॉम्पट में से ओरेकल पासवर्ड यूटीलिटी को एक्टिव कीजिए:
c\:Oracle\ora92\database>ORAPWD file=PWD<SID>.ora password={password} entries={however many}.
ये
<password> आपका नया सिस्टम पासवर्ड है. आप जैसे ही सिस्टम में लॉग इन करेगें, आप इसे बदल सकते हैं. फिर अपने सिस्टम के लिए नया पासवर्ड तैयार किया जा सकता है.
Image: © WaD - Shutterstock.com