अक्सर किसी के घर जाने पर हम उससे उसका WiFi का Password पूछते हैं. पर कभी-कभी बुलाने वाला खुद वाईफाई का पासवर्ड भूल जाता है. ऐसे मे क्या करेंगे? किसी भी WiFi Network का Password तोड़ना या पता लगाना आसान सी ट्रिक है. WiFi का पासवर्ड पता करने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत नही होगी.
हम आपको आज बताएंगे किसी वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड कैसे जाने. इसके लिए आपको वाईफाई पासवर्ड हैकर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
आज के टेक स्पेशल मे हम आपको बताएंगे कि कैसे किसी नेटवर्क का पासवर्ड पता लगाया जाय. इसके लिए आपके पास विंडोज लैपटॉप होना चाहिए जिस पर वह वाईफाई नेटवर्क कनेक्टेड हो. यह विंडोज 7, 8 या विंडोज 10 भी हो सकता है. घर की सभी डिवाइस वाईफाई से ऑटो कनेक्ट होती हैं. ऐसी मे पासवर्ड लाज़मी भी है. अगर आपको भी वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड पता करना है तो सबसे पहले Windows आइकन या Start पर जाकर Control Panel पर क्लिक करें:
इसके बाद आपको Network and Sharing Center ऑप्शन पर क्लिक करना होगा:
इसके बाद आपका लैपटॉप जिस वाईफाई नेटवर्क से कनेक्टेड है उसका नाम कुछ इस प्रकार लिख कर आ रहा होगा. उसी नेटवर्क के नाम पर क्लिक करना होगा:
इसके बाद एक छोटा सा बॉक्स खुलेगा जिस पर दिख रहे Wireless Properties ऑप्शन पर क्लिक करना होगा:
वाईफाई का पासवर्ड लगाने के लिए अगले स्क्रीन पर Security टैब पर क्लिक करना होगा:
अब Show Characters के आगे दिख रहे बॉक्स पर टिक मार्क लगाएं:
अब उसी बॉक्स मे आपको इस वाईफाई नेटवर्क का पासवर्ड दिखने लगेगा. इस पूरी प्रक्रिया मे आपको 2 मिनट से कम का समय लगेगा.
Photo: © Prasit Rodphan - Shutterstock.com