SD Card Android me kaise format kare

फोन की Internal Memory जितनी भी ज्यादा हो, Android यूज करने वाले लोग SD Card जरूर यूज करते हैं. इसका एक बड़ा फायदा यह है की आप बड़ी बड़ी फाइलों को Download करने से पहले सोचते नहीं हैं. पर कभी कभी आपको वायरस या अन्य किसी कारण से अपना SD Card Format करने की जरुरत पड़ती है. पर अब आप अपने कार्ड को फोन में लगाए -लगाए ही फॉर्मेट कर सकते हैं. यह कैसे होगा? यह जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें.

SC Card फोन में Format करें

सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना होगा जहां पर Storage ऑप्शन पर क्लिक करना है:


इसके बाद आपको Erase SD Card पर क्लिक करना होगा. देखिए, इसी के ऊपर आपके कार्ड में अवेलेबल टोटल स्पेस और खाली स्पेस दिख रहा है:


अब कन्फर्म करने के लिए Erase & Format पर क्लिक करिए:


इस प्रोसेस के दौरान आप SD Card को फोन से निकालने की कोशिश बिलकुल भी न करें. जैसे ही कार्ड फॉर्मेट हो जाएगा, स्क्रीन पर SD card is ready लिख कर आएगा. यहां पर आपको Done पर क्लिक करना है:


अगली स्क्रीन पर आपको फिर से दिखेगा की SD कार्ड में कितना स्पेस है और कितना अवेलेबल स्पेस है.

Image: © iStock.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "SD Card Android फोन में कैसे Format करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.