खूब जोर से हंसने के लिए संक्षिप्त रूप में LOL का इस्तेमाल किया जाता है. ये एक आम इंटरनेट स्लैंग है. यह स्लैंग अंग्रेजी भाषा का है और इसका एक मतलब होता है. आइए जानते हैं इस शब्द के बारे में.
ऐतिहासिक रूप से इसका इस्तेमाल Usenet पर किया जाता था लेकिन आज कल इसे कंप्यूटर से जुड़े सभी कम्यूनिकेशंस में प्रयोग किया जाने लगा है. यहां तक की फेस-टू-फेस कम्यूनिकेशन में भी. आजकल फेसबुक पर इसका खूब प्रयोग होता है.
Photo: © Ben White - Unsplash.com