CCM - हमारे बारे में

CCM पर आपका स्वागत है! हम फ्रांस की नंबर वन टेक वेबसाइट (CommentCaMarche.net) हैं. हर दिन दुनिया भर के करोड़ों लोग हमारी वेबसाइट पर न्यूज, टेक टिप्स, डाउनलोड रिव्यू पढ़ने के साथ हमारे फोरम में भी हिस्सा लेते हैं. CCM का मतलब Comment Ça Marche होता है. इसका फ्रेंच भाषा में मतलब है "यह कैसे काम करता है". इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपके टेक संबंधी उलझनों को सुलझाते हैं, आपके सवालों के जवाब देते हैं.

CCM का आधार, कंटेंट शेयरिंग है. इसीलिए आपको सारी जानकारी विस्तार से 11 भाषाओं: अंग्रेजी, स्पैनिश, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, डच, पोलिश, इंडोनेशियन, रशियन और हिंदी में मिलती है. आप स्वास्थ्य और कानूनी मुद्दों पर भी कई भाषाओं में जानकारी पा सकते हैं. CCM पर पब्लिश किए गए कंटेन्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के संपादकों की एक टीम जांचती-परखती है.

CCM फ़्रांस के फिगारो CCM बेंचमार्क ग्रुप की एक वेबसाइट है.

संपादकीय टीम

जीन फ़्रांसवा पिलाओ - संस्थापक, CCM
जीन फ़्रांसवा पिलाओ को हमारी टीम जेफ नाम से जानती है. उन्होंने फ्रांस की नंबर वन हाईटेक साइट CommentCaMarche.net की शुरुआत की. जेफ सीसीएम बेंचमार्क ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होने के साथ फिगरो ग्रुप के डिजिटल डायरेक्टर भी हैं.
संपर्क: jeff@ccm.net

 

CCM इंटरनेशनल


डाना एल्फेनबोम - एडिटर इन चीफ

ब्यूनस आयर्स (अर्जेन्टीना) में दर्शनशास्त्र और सिनेमा की पढ़ाई करने के बाद डाना बर्लिन और पेरिस में कई रिसर्च प्रोजेक्ट्स के जरिए पब्लिशिंग वर्ल्ड से जुड़ीं.

उनके लिए, टेक्नोलॉजी, सिनेमा, संगीत, फोटोग्राफी, प्लास्टिक आर्ट्स और लिटरेचर के लिए जुनून साथ-साथ चलते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुभव और उनकी अंतरराष्ट्रीय पृष्ठभूमि का शुक्रिया, जिसने उन्हें कई भाषाओं का जानकार बनाया.

डाना CCM के सभी इंटरनेशनल एडिशन की प्रमुख हैं. इसमें CCM न्यूज, CCM हेल्थ और CCM Recht एवं Finanzen भी शामिल हैं. वो दुनिया के कोने-कोने में मौजूद CCM इंटरनेशनल के जर्नलिस्ट, संपादकों, अनुवादकों और कंटेंट प्रोड्यूसर की टीम से भी संपर्क में रह कर सभी साइटों का संचालन करती हैं.

संपर्क: delfenbaum@ccmbenchmark.com

>

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "CCM - हमारे बारे में" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.