अगर आपके पास Motor Cycle, Scooter, और Four Wheeler होता ही है. पर इसे चलाने के लिए Driving License होना जरुरी है. कुछ लोग थोड़ा समय बचाने के लिए DL Agent की मदद लेते हैं और अंततः ज्यादा पैसे लगा देते हैं. पर कई बार Driving License Agent Fraud होते हैं और ऐसे एजेंट पैसा लेकर चंपत हो जाते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए Indian Driving License Online Apply हो सकता है. Indian Government के Motor Vehicle Driving License को Driving License Online Form के माध्यम से बनाया जा सकता है. Driving Licence Online Apply UP यानी उत्तर प्रदेश में भी किया जा सकता है.
पर
ड्राइविंग लाइसेंस तभी बनेगा जब आपके पास उसके लिए जरुरी
Indian Government द्वारा प्रस्तावित सभी
DL Documents उपलब्ध होंगे.
Driving License Apply करने के लिए अनिवार्य बातें
- भारत का नागरिक होना और मानसिक रुप से सही होन जरूरी
- DL Application भरने वाली की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
Driving License Application Online ऐसे भरें
सबसे पहले आपको
Sarathi वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आप जिस राज्य से लाइसेंस बनवाना चाहते हैं उस State को सेलेक्ट करें:
अब आपके सामने स्क्रीन पर बाएं तरफ ऑप्शन आएगा
Apply Online जिस पर आपको क्लिक करना होगा:
इसमें आपको अपनी जरूरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. जैसे अपने
New Learning License पर क्लिक किया है:
अब
Online Application Form खुल जाएगा जहां पर आपको सारी जानकारी भरनी होंगी. ध्यान रहे कि आपको
Application Fees भी ऑनलाइन ही जमा करनी है:
Online Application के बाद के स्टेप
आपको
Driving Test देना होगा. नियमों के अनुसार अपनी गाड़ी साथ में ले जानी होगी. टेस्ट पास होने पर ही
Driving License Issue किया जाएगा.
Photo: © Kichigin - Shutterstock.com