Bajaj Finance EMI Credit Card का चलन बढ़ रहा है. इस कार्ड की मदद से आप बिना ब्याज दिए अपने ट्रांजेक्शन को मासिक किस्तों में बदल सकते हैं. अक्सर हमारे फोरम पर लोग पूछते हैं कि यह Bajaj Card कैसे बनता है.
कुछ लोग इसको
Bajaj Finance Card नाम से भी जानते हैं. आज के स्पेशल आर्टिकल मे बताएंगे कि
Bajaj EMI कार्ड या
Bajaj Finserv कार्ड कैसे बनवाया जाए.
Bajaj EMI कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
इसके कई सारे माध्यम हैं. अगर आप चाहें तो अपने फोन से बस एक SMS भी Send करके कार्ड एप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको
EMICARD लिख कर
56070 पर
Send करना है. इसके बाद 48 घंटे के अंदर आपके पास बजाज की तरफ से कॉल बैक आती है और आपसे सारी जानकारी ली जाती है. या आप चाहें तो इंटरनेट का प्रयोग करके इस
लिंक पर जाएँ और अपना नाम एवं फोन नंबर लिखें.
Bajaj Finserv EMI कार्ड स्टोर जाकर एप्लाई करें
आप चाहें तो अपनी नजदीकी बजाज ब्रांच मे जाकर भी इस कार्ड के लिए आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इस
लिंक पर नजदीकी ब्रांच का पता लगाना होगा. फिलहाल कंपनी देश के 950 से ज्यादा शहरों और कस्बों मे उपस्थित है. कंपनी के दावे के अनुसार देश मे उनके 45,000 से ज्यादा शाखा हैं.
Photo: © tuthelens - Shutterstock.com