JioPhone me VidMate Download kaise kare

JioPhone देश का सबसे क्लासी Feature Phone है. Jio फोन की कीमत भी बजट में है. पर एक चीज है जो इसको खास बनती है. वो है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम. JioPhone Android पर नहीं बल्कि KaiOS पर चलता है. और यही से शुरू होता है मामला. इसी ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से Jio Phone में कई सारी जरूरी मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए ही उपलब्ध नही हैं.

हमारे सवाल-जवाब फोरम में यह सवाल कई बार आया कि JioPhone में VidMate App Download कैसे करें. आज उसी सवाल का जवाब दिया गया है.

JioPhone में VidMate App Download कैसे करें

VidMate एक भरोसेमंद और कारगर वीडियो ऐप है जिसकी सहायता से आप वीडियो ब्राउज और Video Download कर सकते हैं. यूज करने में काफी आसान यह ऐप दुनिया भर में काफी पॉपुलर है. और भारत में भी. पर क्या यह Jio Phone पर डाउनलोड हो सकता है?

जवाब है, नहीं! VidMate App को JioPhone पर Download नहीं किया जा सकता है.

VidMate App JioPhone पर Download क्यों नहीं कर सकते?

जैसे की मैंने आपको बताया, JioPhone को KaiOS के लिए बनाया गया है. पर VidMate को इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया ही नही गया है. इसी तरह TikTok को भी जियो फोन पर पर डाउनलोड नही किया जा सकता है.

Photo: © Jio.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "JioPhone में VidMate App कैसे चलाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें