Photo Lab App se apni photo ko creative look kaise den

आजकल सोशल नेटवर्क पर हर कोई पीले बैकग्राउंड, पेंटिंग या कार्टून जैसी दिखने वाली फोटो शेयर कर रहा है. ये Photo Lab ऐप का कमाल है. भारत में आजकल इसने धूम मचा रखी है. इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आपकी तस्वीर को चंद पलों में ही शानदार क्रिएटिव लुक दे देता है, वो भी बिना किसी प्रोफेशनल एडिटर के. फिर आप इसे कॉन्टैक्ट आइकन, वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते हैं, या सोशल नेटवर्क पर शेयर कीजिए.

फोटो लैब आपकी तस्वीर को स्टाइलिश और फनी इफेक्ट देता है. इसमें 900 फोटो इफेक्ट्स हैं. इसकी एक खूबी ये भी है कि यह इंटरनेट पर आधारित ऐप्लिकेशन है. इसलिए हाईक्वालिटी आर्टवर्क क्रिएट करने के लिए बड़े पैमाने पर रिसोर्सेज की जरूरत नहीं पड़ती. और यही वजह है कि इससे आपकी डिवाइस की मेमोरी फ्री रहती है.

Photo Lab: Pictures Edit करें

सबसे पहले Photo Lab को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें. जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे, होमपेज पर टॉप, ट्रेंडिंग और रिसेंट तीन ऑप्शन दिखेंगे. आजकल इसका AI Cartoons फीचर सबसे ट्रेंड कर रहा है. इसे एक्सेस करने के लिए आपको होम पेज पर नीचे मौजूद New टैब को क्लिक करना होगा.

अब I Want My Cartoon पर क्लिक करें:

पहले से मौजूद कई प्री-सेट लुक में से अपने मनपसंद फिल्टर को चुनिए:

अब यहां आपको अपनी फोटो अपलोड करनी है, फिर Next आइकॉन पर क्लिक करना है. फिल्टर पर टैप करने के बाद ऐप को कुछ परमिशंस देने पड़ेंगे. यहां आप अपनी वो फोटो सलेक्ट कीजिए, जिस पर आपको फिल्टर लगाना हो:

यह आपकी तस्वीर को कार्टून लुक देगा. इसके बाद आपको अपनी फिल्टर्ड फोटो पर + साइन दिखेगा. इसे क्लिक करने पर आप Animate, Art & effect और Add your text तीन ऑप्शन मिलेंगे. आप मनचाहे टैब का इस्तेमाल कर अपनी फोटो को अपने हिसाब से लुक दे सकते हैं:

एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर यह ऐप फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. फ्री होने की वजह से हर फोटो पर 'Photo Lab' वॉटरमार्क बना दिखता है. अगर आप यह वॉटरमार्क हटाना चाहते हैं तो ऐप का प्रीमियम वर्जन ट्राई कर सकते हैं. यह तीन दिन का फ्री ट्रायल भी ऑफर करता है. इस ऐप को लोग कितना पसंद कर रहे हैं, ये इस बात से पता चलता है कि इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Photo Lab App से Photo Edit कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें