TikTok pe Account Follow/Unfollow kare, trends check kare

TikTok पर आप अपने फेवरेट स्टार्स जैसे Gima Ashi, Faizu, Ashika Bhatia आदि को Follow कर सकते हैं. इससे आपका TikTok Follow Page Personalize होता है. ऐप ये काम यूजर्स किस अकाउंट को लाइक या फॉलो करते हैं, उनकी क्या पसंद है, इसके आधार पर करता है. आज इस आर्टिकल में हम Trending Videos कैसे देखें और TikTok Acount Followers मैनेज कर सकते हैं, के बारे में जानेंगे.

अगर आपका कोई फेवरेट TikToker है और आप उनकी लेटेस्ट चीजों को मिस नहीं करना चाहते हैं. तो TikTok Account Follow अकाउंट सब्सक्राइब करने से आपको मनचाहे कंटेन्ट के साथ अपने होमपेज को पर्सनलाइज करने का भी मौका मिलेगा.

दूसरे सोशल मीडियो प्लेटफार्म की तरह, आप किसी भी अकाउंट को अनसब्सक्राइब या Unfollow कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस TikTok ऐप को अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा और एक रजिस्टर्ड अकाउंट बनाना होगा.

TikTok User Search करें और उनका Account Follow करें

  • ऐप ओपन करें और Discover आइकन और होमपेज का बॉटम क्लिक करें:

  • यहां सर्च बॉक्स में आपको उस शख्स का नाम लिखना है जिन्हें आप सर्च कर रहे हैं. आप चाहे तो कोई दूसरा कीवर्ड्स भी डाल सकते हैं. अब Search को क्लिक कीजिए.
  • रिजल्ट 5 कैटेगरी में बंटा होगा: Top, Users, Videos, Sounds and Hashtags.
  • यहां Users को क्लिक करें, इससे आप जिन्हें सर्च कर रहे हैं उनके नाम से मिलता जुलता सर्च दिखेगा:

  • अब उस प्रोफाइल को क्लिक करें जिनमें आपकी रुचि है.
  • प्रोफाइल पेज पर जाएं, उनके अकाउंट को सब्सक्राइब करने और उनके कंटेन्ट को अपने न्यूजफीड में देखने के लिए Follow को चुनें:

  • अगर कभी आपको इन्हें Unfollow करना हो, तो icon with the person and the tick को क्लिक करें. इससे आपका इस प्रोफाइल का सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाएगा:

वीडियो से किसी Account/TikToker को Follow करें

  • वीडियो देखते समय, आपको पेज के दाहिनी ओर <biold>प्लस साइन के साथ गोल प्रोफाइल आइकन</bold> दिखेगा. इस पर क्लिक कीजिए, आपको वो अकाउंट दिखेगा जिसने ये वीडियो क्रिएट किया है:

  • प्रोफाइल पेज पर एक बार आ जाएं, तो आपको सब्सक्राइब करने के लिए Follow क्लिक करना है.

अपने TikTokers Followers को मोडीफाई करें

  • होम स्क्रीन पर सबसे नीचे Me टैब को क्लिक करें.
  • आपको तीन कैटेगरीज दिखाई देंगे, आप जिसे फॉलो कर रहे हैं, वैसे अकाउंट की संख्या, आपके फॉलोवर्स की संख्या और आपको वीडियो को मिलने वाले लाइक्स की संख्या.
  • आपने जिन अकाउंट्स को सब्सक्राइब किया है, उन्हें देखने के लिए Following को सलेक्ट करें:

  • अगर आप किसी अकाउंट को अब अनफॉलो करना चाहते हैं, तो उस अकाउंट के दाहिनी ओर दिख रहे Following आइकन को क्लिक करें:

  • इससे आप उस सलेक्ट किए हुए अकाउंट पर चले जाएंगे. वहां आप ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करते हुए उस अकाउंट को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TikTok पर Account Follow, Trending Video चेक करें और Home Page Customize ऐसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें