TikTok Ban हो गया. भारत सरकार ने कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से TikTok, SHAREit, UCWeb समेत 59 Apps को ब्लॉक कर दिया. ऐसे में यूजर को TikTok जैसी कंटेंट वाली दूसरी ऐप को जरूर ट्राय करना चाहिए जो भारत में पहले से ही काफी पॉपुलर हो रही हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही ऐप के बारे में.
InMobi ग्रुप द्वारा बनाई गई यह ऐप भारत के छोटे शहरों में काफी पॉपुलर हो रही है. यह एंड्राइड और एप्पल दोनों ही यूजरों के लिए उपलब्ध है. यहां TikTok पर अधिकतर एंटरटेनमेंट वीडियो का बोलबाला है, ROPOSO पर न्यूज, DIY समेत अन्य कैटेगरी के बहुत सारे वीडियो उपलब्ध हैं.
Mitron इसी साल लांच हुआ ऐप है जिसको IIT के कुछ इंजीनियरों ने मिलकर बनाया है. यह देखने में और इंटरफेस में TikTok जैसा ही दिखता है. क्रिएटर के लिए टूल्स भी अच्छे हैं. मार्केट में उस ऐप की वैल्यूएशन 13 करोड़ रूपए लगाई गई है. कंपनी ने कुछ ही दिन पहले 2 करोड़ की फंडिंग रेज की है. जाहिर सी बात है कि आने वाले दिनों में Mitron अपने यूजर को एक बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करेगी. Mitron को आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
Chingari ऐसी ही ऐप सोशल मीडिया ऐप है जो पिछले कुछ महीनों में काफी पॉपुलर हुई है. यह TikTok जैसी है पर इसका कंटेंट और ज्यादा देसी है. इस पर आपको ट्रेंडिंग हैशटैग, टॉपिक्स और शानदार फिल्टर्स मिलते हैं. इसको आप इस लिंक पर डाउनलोड कर सकते हैं.
Image: © 123RF.com