JioPhone me TikTok download kaise kare?

JioPhone शायद एंट्री लेवल सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट-कम-फीचर फोन है. इस पर WhatsApp समेत सभी जरूरी ऐप चल जाती हैं. असल में जियो फोन के यूजरों को बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी ने खुद ही कई सारी ऐप लांच कर दी हैं. जैसे न्यूज पढने वालों के लिए जियो न्यूज, और गाने सुनने वालों के लिए जियो म्यूजिक. पर इन सबके बीच, हमारे फोरम पर सबसे ज्यादा यही सवाल पूछा जा रहा है कि Jio Phone पर TikTok कैसे चलता है. हमने इसका जवाब नीचे दिया है.

Jio Phone पर TikTok Download कैसे होगा?

TikTok दुनिया में सबसे तेजी से पॉपुलर हो रही है Short Video App ऐप है. इसके निर्माताओं ने इसको Android और iOS पर चलने वाले फोन के लिए लांच किया है.

अब आपको यह बता दें कि क्या यह आपके JioPhone पर Download होगा? जवाब है, नहीं. असल में JioPhone कंपनी के ही KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

फिलहाल ByteDance यानी TikTok की पेरेंट कंपनी ने KaiOS के लिए TikTok ऐप लांच नहीं किया है. अगर आपको कोई भी गुमराह करने की कोशिश करे कि JioPhone पर TikTok चल सकता है तो कृपया वह तरीका पूरा करने की कोशिश न करें क्यूंकि इससे आपका फोन भी खराब हो सकता है.

ऐसा संभव है कि JioPhone 3 के लांच में TikTok JioPhone में Download किया जा सके.

Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "JioPhone में TikTok Download कैसे करें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें