TikTok Free Short Video App है. इसे हम Free Download कर सकते हैं. यह Android और iOS सभी तरह के Platform पर इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल ये नई पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. TikTok Video बनाना बहुत आसान है.
यही नहीं, बस थोड़ी से मेहनत करके आप TikTok पर ढेर सारे Followers और Verified Account भी पा सकते हैं.
हम टिक-टॉक या म्यूजिकली पर बनाए गए वीडियो को Musical.ly या Tik tok community के साथ शेयर कर सकते हैं. इसमें कई ऐसे Features हैं जो Video को खास और यादगार बनाते हैं. आइए देखते हैं कि एक मजेदार और शानदार वीडियो कैसे बनाया जा सकता है. सबसे पहले Account Setup करने के बाद हमें Musically video create करने के लिए Camera और Audio तैयार करना होगा. उसके बाद हम Video record कर सकते है. Video बनाने के लिए लाल रंग के Video recorder button पर Press कीजिए:
आप चाहें तो वीडियो को दिलचस्प बनाने के लिए इसमें फ्री और हिट म्यूजिक Add कर सकते हैं. यहाँ पर बहुत से Free International, National और regional Music की लिस्ट मिल जाएगी:
इन Music के साथ हम बहुत से Video Effect का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें हम Real-time video recording के समय इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें Rain-effect, Fog effect, Fire effect वगैरह फीचर शामिल हैं:
Video record कर लेने के बाद हमें Mobile में दाहिने ओर ऊपर कोने में दिए गए Arrow पर क्लिक करना होगा, फिर अगले स्टेप में जाना होगा. यदि आपको वीडियो में Filter Add करना है तो हम बहुत से Filter video में लगाए जा सकते हैं:
सब कुछ सेट करने लेने के बाद हमारा Video Publish करने के लिए तैयार है. आप चाहें तो इन्हें संबंधित #HashTag के साथ कैप्शन लिख कर Facebook, Instagram और Musical.ly Community पर Share कर सकते हैं. TikTok पर Live Video Streaming भी आसानी से किया जा सकता है.
Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com