TikTok Social Video app भारत के युवाओं के बीच खास पॉपुलर हो रहा है. हर कोई इस पर हाथ आजमा रहा है. खास बात यह है कि इन सबके बीचे सबसे बद्दी जद्दोजहद इस बात की है कि कैसे अपने वीडियो पर ज्यादा Like और कैसे अपने Followers बढाएं.
TikTok में Content Operations टीम है जो खास तौर पर उन यूजर्स को देखता है जो अच्छे वीडियो बना रहे हैं. पर एक बात ध्यान रहे, वीडियो के अलावा भी कई सारी जरुरी चीजें है जिन्हें TikTok Account Followers और Like बढ़ाने के लिए आपका जानना जरुरी है. इस आर्टिकल में वही बताया गया है.
TikTok की टाइमलाइन पूरी तरह कंपनी के AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर चलता है. इसीलिए पॉपुलर होने के लिए अच्छा वीडियो बनाना जरुरी है पर साथ में कुछ स्पेशल ट्रिक्स हैं जिन पर ध्यान देना भी जरुरी है. और एक जरूरी बात जिसके Followers ज्यादा होंगे उसी को Verified Mark मिलेगा.
कोशिश करें कि कैमरा शूट करते समय अच्छी रौशनी हो और आप वीडियो को हाई-डेफिनेशन में शूट कर रहे हों. वरना क्वालिटी बुरी हो जाती है. टिकटॉक के कम्युनिटी मैनेजर ऐसी वीडियो को ही TikTok Featured Video कैटेगरी में डालते हैं.
TikTok जिस वीडियो को फीचर करता है वो अपने आप ट्रेड बन जाता है और अगर आप ट्रेंड के साथ चलेंगे, हैशटैग यूज करेंगे और ट्रेंड के ही वीडियो बनाएंगे तो वह अपने आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुचेगा.
अगर आपके वीडियो देख कर लोग रिएक्ट कर रहे हैं तो समझ जाइए कि आप पॉपुलर हो रहे हैं. फिर चाहे आप अच्छा परफोर्म कर रहे हैं या बुरा! इसी कारण कई बार, गंदे मिमिक वीडियो पॉपुलर हो जाते हैं. क्यूंकि यूजर उनको पसंद नहीं बल्कि नापसंद भी करते हैं. इसी कारण वह वीडियो बार-बार चलता है और पॉपुलर होता है. आप TikTok Video आसानी से बना सकते हैं. यानी पब्लिसिटी कैसे भी हो, निगेटिव या पोजिटिव, अच्छी है!
ऐसा न हो कि एक वीडियो आज डाला और दूसरा वीडियो पांच दिन बाद! आपको बस लगे रहना है. हर दिन एक वीडियो. इससे सिस्टम के एल्गोरिदम में आपकी वेल्यु और रेटिंग बढती है. और आपके वीडियो टाइमलाइन पर क्रॉल ज्यादा होते हैं.
अगर किसी दूसरे यूजर को पसंद करते हैं तो उसको फॉलो करें, उसको मैसेज भेजे और उसके वीडियो पर कमेन्ट करें. उन दोस्तों के साथ वीडियो बनाएं. उनको टैग करें. उनके वीडियो में दिखें और अपने आप को टैग कराएं. ByteDance, TikTok की पेरेंट कंपनी असल में दुनिया भर में अपने AI के लिए जानी जाती है. उस AI को यह समझ आता है कि आप ऐप पर कितना एक्टिव हैं. अगर कोई यूजर आपके वीडियो को लाइक करे, दो बार से ज्यादा बार देख ले तो अपने आप आपके वीडियो का क्रॉल रेट यानी टाइमलाइन पर ज्यादा दिखना शुरू हो जाता है. अगर आप यह सारी टिप्स फॉलो करते हैं तो आपके फॉलोवर्स तो बढ़ेंगे ही, साथ में आपको Verification Badge भी मिलता है.
Image: © Alexey Malkin - Shutterstock.com