TikTok भारत के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप में से एक है. छोटे-बड़े शहरों में रहने वाले युवा इस ऐप पर 15-सेकेण्ड के म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और इसी के माध्यम से लाखों अन्य युजरों के साथ कम्युनिकेट करते हैं. अगर आपने अभी अभी तक TikTok पर कोई भी म्यूजिक वीडियो नहीं बनाया है तो यह आर्टिकल पढ़ें. आम तौर पर एक ट्रेंड पर बनने वाला म्यूजिक वीडियो किसी अन्य वीडियो से ज्यादा पॉपुलर होता है.
शुरुआत वहीं से होगी जहां से आप वीडियो की होती है. आपको सबसे पहले + पर क्लिक करना है:
इसके बाद कैमरा स्क्रीन खुल जाएगी जहां पर Add a Sound पर क्लिक करना होगा:
अगली स्क्रीन पर आपको कई सारे चैलेन्ज, कैटेगरी, लोकल और इंटरनेशनल म्यूजिक ट्रैक मिलेंगे:
उनमे से जिस गाने के साथ म्यूजिक वीडियो शूट करना हो, उस पर क्लिक करें और उसको प्ले करें. पसंद आने पर उसके बगल में लाल रंग का टिक बटन है जिस पर आपको क्लिक करना है:
इसके बाद कैमरा स्क्रीन पर ऊपर म्यूजिक आइकन के बगल में गाने का नाम लिख कर आने लगेगा. और जैसे ही आप वीडियो शूट करना शुरू करेंगे, वो गाना भी प्ले होने लगेगा:
गाने के बोल के साथ आ डांस कर सकते हैं, एक्ट कर सकते हैं और चाहे तो मिमिक्री भी कर सकते हैं. शूट करने के बाद एक आम वीडियो प्रोसेस की ही तरह इसको भी चेक करके, इफेक्ट्स लगाकर Post किया जा सकता है. आम तरीके से वीडियो कैसे बनाएं, इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ें.
Image: © Alexey Malkin - 123RF.com