Bina Internet Connection kale jane wale Best Android Games

क्या आपको अपने फोन या टैबलेट पर गेम खेलना पसंद है? हजारों एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के डिवाइसेज में वीडियोगेम्स के खास कैटलॉग मौजूद होते हैं. ऐसे में कई बार इंटरनेट कनेक्शन का ना होना मजा किरकिरा कर देता है. कभी आप प्लेन से सफर करते हैं, तो आप जरूरी वक्त के लिए डेटा बचा कर रखना चाहते हैं, या कई बार गेम खेलते-खेलते इंटरनेट कनेक्शन ऑफ हो जाता है. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो घबराइए मत.

इंटरनेट कट जाने या उपलब्ध न होने पर गेम का मजा खराब हो जाता है. तो यहां हम आपको 15 ऐसे बेहतरीन वीडियो गेम्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप बिना इंटरनेट के एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर खेल सकते हैं.

Duet

Duet चर्चित सागा सुपर हेक्सागॉन का फ्री वर्जन है. इसे वीडियो गेम की हिस्ट्री में एक हिट माइलस्टोन माना जाता है. आपको डायनामिक गेम, डुएट में जितनी भी बाधाएं मिलेंगी, उन्हें चकमा देकर आगे बढ़ना होता है. इसने दुनिया भर के लाखों लोगों का दिल लुभाया है. आप इसे एंड्रॉयड के लिए यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. जबकि iOS के लिए आपको 3.80 डॉलर देने होंगे.

Burrito Bison: Launcha Libre

हर बार गेम खेलने के बाद आपको क्रेडिट मिलता है. जुनून की तरह लोग इसे खेलते हैं. इसमें आपको केक खाने, हिट करने, उड़ने जैसे काम करने और उसमें आगे और बेहतर से बेहतर करने का नशा सवार हो जाता है. Burrito Bison: Launcha Libre फ्री गेम है. आप इसे एंड्रॉयड डिवाइस के लिए यहां और
iOS के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Evoland 2

Evo Land एक बेहद खास गेम है. ये आर्केड-स्टाइल एडवेंचर, ग्राफिक्स और अलग अलग शैली में खेले जाने के कारण लोगों को बहुत भाता है. इसकी कीमत वैसे तो 8.70 डॉलर है. लेकिन आप इसे Android या iOS के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.

Mini Metro

Mini Metro में प्लेयर्स को एक मजबूत, बड़ी और तेज मेट्रो लाइन तैयार करनी होती है. इसके लिए उन्हें उनकी पसंद के शहर का मैप दिया गया होता है. इस गेम को Android के लिए 1.31 डॉलर और iOS के लिए 4.38 डॉलर में डाउनलोड किया जा सकता है.

Florence

Florence की खासियत है कि जो भी इसे एक बार खेल लेता है, वो इसे भूल नहीं पाता. इस गेम में प्लेयर्स लव और इमोशन की एक दिलचस्प स्टोरी फॉलो करते हैं. इसकी कीमत 3.28 डॉलर है और ये एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है.

Downwell

Downwell एक बेहद दिलचस्प मोबाइल वीडियो गेम है. प्लेयर्स की स्पीड इस गेम की खासियत है. गेम का डिजाइन और प्रोग्रामिंग काफी अच्छा है. अभी ये केवल available iOS के लिए उपलब्ध है और इसे 3.83 डॉलर में डाउनलोड किया जा सकता है.

Gorogoa

Gorogoa एक इंडी स्टाइल गेम है. यह स्टोरीटेलिंग पर विशेष जोर देता है. इसके अलावा गेम ऊंचे स्तर की शिष्टता की भी मांग करता है जिसमें प्लेयर्स को पहेलियों पर पहेलियां सुलझानी होती है. यह एंड्रॉयड के लिए 4.71 डॉलर पर और iOS के लिए 5.48 डॉलर की कीमत पर डाउनलोड किया जा सकता है.

Plants vs Zombies 2

यह गेम क्लासिक मोबाइल वीडियो गेम्स में से एक माना जाता है. Plants vs Zombies 2 एक रणनीति पर आधारित गेम है. इसमें पौधों को अजेय जॉम्बिज की बड़ी भीड़ का सामना करना पड़ता है. यह गेम एंड्रॉयड के लिए फ्री उपलब्ध है. साथ ही, इसे iOS पर भी डाउनलोड किया जा सकता है.

Hitman GO

पहेली पर आधारित इस गेम में, प्लेयर्स Agent 47 के जूते में छिप जाते हैं. फिर वे कोई अपराध करते हैं और पीछे कोई भी सुराग नहीं छोड़ते. Hitman GOको 6.03 डॉलर में
iOS और 1.20 डॉलर में एंड्रॉयड पर डाउनलोड किया जा सकता है.

Space Marshals 2

Space Marshalls 2 एक शूटिंग गेम है. इसमें कदम कदम पर आपको कई टेस्ट और पहेलियों का सामना करना पड़ता है. यह एंड्रॉयड के लिए फ्री और iOS के लिए 6.03 डॉलर में उपलब्ध है.

Stardew Valley

Stardew Valley गेम में प्लेयर को एक फार्म की देख-रेख करनी पड़ती है. उसे दूसरे किसानों से मिलने, खेतों की खुदाई, फसलों की कटाई जैसे सभी तरह के एंडवेंचर वाले काम करने पड़ते हैं. इस गेम की एक ही बुरी बात है, कि इसकी कीमत एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए 9.88 डॉलर है.

Badland

Badland एक प्लेटफार्म गेम है. यह आपके मोबाइल डिवाइस की स्क्रीन का पूरा फायदा उठाता है. इसमें आप फॉलोअर और वैलीडिटी खोए बिना लंबे वर्षों तक खेल सकते हैं. इसे एंड्रॉयड के लिए फ्री में और iOS के लिए 1.09 डॉलर में डाउनलोड किया जा सकता है.

GTA San Andreas

GTA San Andreas बड़े पैमाने पर लोकप्रिय गेम है. ये किसी परिचय का मोहताज नहीं. इसे एक बेस्ट-सेलिंग और इतिहास का सबसे अधिक बिकने वाला गेम कह सकते हैं. हालांकि, इसे स्क्रीन पर सीधा कंट्रोल के साथ खेलने के लिए तैयार किया गया है, पर हम आपको सुझाव देंगे कि आप ब्लुटूथ से कनेक्टेड रिमोट कंट्रोल के जरिए इसे खेलें. ताकि आप इस गेम का पूरा लुत्फ उठा सकें. इसकी कीमत 8.77 डॉलर है और ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

Tiny Room

Tiny Room बेहद रोमांचक गेम है. इसे इस तरह तैयार किया गया है कि प्लेयर को कदम कदम पर चुनौतियों और पहेलियों का सामना करना होता है. इसका गेम की खास खूबियों में इसकी मौलिकता और जीते जाने वाले कई पुरस्कार हैं. अभी ये केवल एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है, और फ्री है.

Monument Valley 2

ये एक बेहद जटिल और दिलचस्प पज्जल गेम है. इसमें बड़े आकर्षक ग्राफिक्स हैं. प्लेयर को मंजिल तक पहुंचने के लिए रास्ते में कई मुश्किलों को पार करना पड़ता है. Monument Valley 2 को 4.99 डॉलर में iOS और 6.03 डॉलर में एंड्रॉयड डिवाइस पर डाउनलोड किया जा सकता है.

Photo: © Dean Drobot.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "बिना इंटरनेट खेले जाने वाले 15 बेस्ट एंड्रॉयड गेम्स " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें