PUBG यानी PlayerUnknown's Battle Ground भारत का सबसे पॉपुलर Online Video Game बन चुका है. खास तौर से मोबाइल युजरों के बीच. युवाओं के बीच आज ये सबसे ज्यादा खेला जाने वाला गेम है. इसकी स्क्रिप्टिंग और ग्राफिक की वजह से यह युवाओं के बीच काफी पोपुलर है. पर अगर आपने अभी-अभी इस गेम को खेलना शुरू किया है जानिए कि PUBG Game kaise start करें.
जब भी भाग रहे हैं यानी Run कर रहे हों तो अपना वेपन यानी हथियार हटा दीजिए. इसलिए कंप्यूटर पर X बटन दबाना होगा. इससे आपके भागने कि रफ़्तार 6 प्रतिशत बढ़ जाएगी. इसी तरह अगर दुश्मन के इलाके में भाग रहे हैं तो अपने जूते उतार कर भागें. इससे रफ़्तार तो नहीं बढ़ेगी पर आवाज नहीं होगी और दुश्मन को आपने आगे बढ़ने की हवा नहीं लगेगी.
हमेशा फ्यूल केन/ गैस केन अपने पास रखें. यह सबसे सामान्य टूल है और अगर आपने अभी अभी खेलना शुरू किया है तो ध्यान रखें, इस चीज की जरुरत कभी भी पड़ सकती है. अगर आप ज़ोन के बाहर फंस जाएं तो बस आपको एक कार खोजनी है. कार में फ्यूल नहीं होता है और आपको बस इसी फ्यूल केन को यूज करके कार चलाने को मिल सकता है.
जहाज से नीचे गिरते वक़्त भगवान नहीं पर मैप मार्कर काम आएगा ही आएगा. यही नहीं, रास्ते में आगे बढ़ते वक़्त बस यही चीज काम आने वाली है. कम्पस पर नंबर, दिशा और सही डायरेक्शन इसी से पता लगेगा. खास तौर से जब आप टीम के साथ खेल रहे हैं तब!
दुश्मन टीम अक्सर अपना रेडिओ पब्लिक करके भूल जाती है. प्राइवेट नही करती. ऐसी में आपको आस्कर उनकी आवाज और प्लानिंग सुनाई देगी. काफी काम आएँगे यह शब्द.
कुछ सौ मीटर की दूरी से ऑटो मोड़ पर किसी टारगेट पर गोली चलाने से कुछ होगा नहीं. सिंगल मोड़ पर गोली चलाएं. आपका रेकॉइल आपके कंट्रोल में होगा. ज्यादा बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं.
तीन टाइप से गोली चलाई जाती है. Hip fire तब करें जब आप कमरे के अन्दर शूट कर रहे हैं. इस से भी बेहतर हिप फायर तब होता है जब आप माउस के दाहिने बटन से गोली चलाते हैं. इसके बाद एक मोड है ऐमिंग डाउन साइड यानी ADS. इसमें भी माउस के बटन पर क्लिक करना होता है. यह मोड केवल उन्हें के लिए है जो कुछ दिन खेलकर निशानेबाजी में परफेक्ट हो चुके हों! पर ADS स्नाइपर जैसे फायर करता है. पिन पॉइंट पर.
शुरुआत में इन जानकारियों के साथ गेम शुरू किया जा सकता है. एक बार आप इस गेम में माहिर बन गए, संभव है कि आप लीडरबोर्ड में ऊपर बढ़ेंगे.
Photo: © Tencent Games.