TikTok par live video banaye

TikTok ऐप भारत में बहुत तेजी से पॉपुलर हो रही है. इसके माध्यम से आप 15 सेकेण्ड तक के वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं. पर कई लोगों को यह बात नहीं पता कि Instagram की तरह TikTok Live Video भी सपोर्ट करता है. आप भी TikTok पर Live Video Streaming कर सकते हैं. पर कैसे, यह हम बताएंगे कि TikTok पर Live Video कैसे बनाएं.

TikTok Live Video बनाएं

शुरू करने से पहले, आशा करता हूँ कि आपने TikTok पर पहले से ही अपना अकाउंट बना लिया होगा. अगर जवाब "नहीं" है तो कृपया इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से अकाउंट बनाएं. इसके बाद अपने होम पेज पर जाएं जहां पर आपको पेज पे बीच में नीचे की तरफ दिख रहे इस प्लस के निशान + को टैप करना होगा:


इसके बाद आपके सामने कैमरा स्क्रीन खुल जाएगी और VIDEO एवं LIVE के दो ऑप्शन आएँगे. आपको LIVE पर क्लिक करना है:


इसके बाद एक अच्छा सा कैप्शन लिख कर GO LIVE पर क्लिक करना है. एक चीज बहुत जरुरी है. इस कैप्शन में आपको कुछ निषेध शब्दों का प्रयोग नहीं करना है. इनमें Duet, fan, follow, donation, bff आदि शामिल हैं.

नोट: इस फीचर का प्रयोग करने के लिए आपके 1,000 फैन्स या फॉलोवर होना जरुरी है. इससे कम फैन्स होने पर यह फीचर आपको दिखेगा ही नहीं. आप TikTok Video भी आसानी से बना सकते हैं.

Image: © Alexey Malkin - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TikTok Live Video कैसे बनाएं, जानिए" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.