Nokia Account कैसे बनाएं

Nokia की सभी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए, आपको अपना एक अकाउंट क्रिएट करने की जरूरत है. इस अकाउंट की मदद से आप नोकिया के ऑनलाइन ऐप स्टोर और दूसरी सेवाओं को एक्सेस कर पाएंगे. आप अपने कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए अपना नोकिया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.

Nokia Account Create करें

नोकिया अकाउंट मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर बनाया जा सकता है.

अपने फोन पर नोकिया अकाउंट बनाएं

पहली बार अकाउंट बनाने वाले यूजर केवल App Store लॉन्च करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं. बस स्टार्ट स्क्रीन पर जाकर Create an account ऑप्शन को सलेक्ट करें और सब कुछ सेट करने के लिए दिए गए निर्देश को फॉलो करें.

अपने पीसी पर नोकिया अकाउंट बनाएं

Nokia Mobile Suite को डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें. आपसे कुछ निजी जानकारियों (जैसे कि आपका ईमेल ऐड्रेस और जन्मतिथि) को डालने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद आपको यूजर नेम और पासवर्ड चुनने के लिए बताया जाएगा. एक बार सारे फील्ड भर दिए जाएं, आपको दिए गए ईमेल ऐड्रेस पर कंफर्मेशन ईमेल मिलेगा. अब कंफर्मेशन लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी सेटिंग अंतिम रूप ले लेगी.

ध्यान दें: नोकिया स्टोर को माइक्रोसॉफ्ट ने 2015 में बंद कर दिया है. उस समय सारे यूजर्स को Opera Mobile Store में बदल दिया गया. जो अब नोकिया डिवाइसों की विरासत के लिए ऐप्लिकेशन स्टोर के रूप में काम करता है. इस फाइल को यहां रेफरेंस के लिए रखा गया है.

Image: © Joe Ravi - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • Jio phone me google account kaise banaye
  • नोकिआ स्मर्टफ़ोने - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Nokia kaise banate hain - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Nokia Account कैसे बनाएं " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें