स्मार्टफोन को कैसे रिसेट करें, क्या सावधानियां बरतें?

रिसेट प्रक्रिया के बाद आपका स्मार्टफोन आपके शुरुआती कंफिगरेशन को रिस्टोर करेगा. इसके बाद सारे स्टोर किए गए डाटा, कस्टम यूजर सेटिंग, इंस्टॉल किए गए ऐप, सेव किए गए पासवर्ड, यूजर अकाउंट आदि सभी क्लियर हो जाएंगे.

स्मार्टफोन को कैसे रिसेट करें और कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए?

कब स्मार्टफोन को रिसेट करना चाहिए?

डिवाइस लॉक या फ्रोजेन होने पर रीसेट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता. इसी प्रकार अगर फोन काफी स्लो हो जाये, उसमे वाइरस लग जाएँ, या अगर फोन रीबूट होने मे असमर्थ हो तो आप उसको फैक्ट्री सेटिंग प रीसेट कर सकते हैं.

रिसेट से क्या क्या होता है?

स्मार्टफोन को रिसेट करने से उस यूनिट और इंस्टॉल किए गए सभी ऐप पर स्टोर किए गए सभी डाटा (कॉन्टैक्ट, फोटो, आदि) डिलीट हो जाते हैं. मेमोरी कार्ड पर जो भी डाटा स्टोर रहता है वो डिलीट नहीं होता.

अपने स्मार्टफोन को रिसेट करने से पहले ये सावधानियां बरतें

टेस्ट/वेरीफिकेशन करें

रिसेट की प्रक्रिया को आखिरी उपाय के रूप में अपनाना चाहिए जब सारे उपाय नाकाम हो जाए. सबसे पहले अपने फोन को रीस्टार्ट करें.

सावधानियां

ये जरूरी है कि अपना स्मार्टफोन रीसेट करने से पहले आप अपने जरूरी डाटा, सेटिंग और ऐप्लिकेशन का बैकअप रख लें. सबसे पहले एक्सटरनल मीडिया (मेमोरी कार्ड) पर मौजूद डाटा (फाइल, फोटो) को सेव करें. इसके बाद फोन की मेमोरी का बैकअप लें. इसके लिए एंड्रॉयड फोन पर आपको Settings ऑप्शन मे जाना होगा. आप चाहे तो गूगल क्लाउड का उपयोग भी कर सकते हैं.

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को रीसेट करें

अलग-अलग फोन और उसके ओपेरेटिंग सिस्टम के अनुसार यह प्रोसेस अलग होता है. पर आम तौर पर सभी एंड्रॉयड फोन मे यूजर को सबसे पहले Settings मे जाना होगा फिर Privacy ऑप्शन का चयन करके Reset phone पर क्लिक करना होगा.

iPhone रीसेट करें

एक साथ Power/Sleep + Home बटन को 10 सेकेंट के लिए दबा कर रखें (जब तक कि ऐप्पल का लोगो न दिखाई दे).

विंडोज फोन 8 को रीसेट करें

स्क्रीन पर Start से शुरू करें, ऐप लिस्ट को एक्सेस करने के लिए बाएं स्वाइप करें. अब Settings मे जाकर About पर क्लिक करें और Reset your phone ऑप्शन का चयन करें. कंफर्म करने के लिए Yes को टैप करें.

Photo: © Di - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "स्मार्टफोन को कैसे रिसेट करें, क्या सावधानियां बरतें?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.