JioMart Groceries Online Order Kare

JioMart की कहानी: Reliance Jio भारत का सबसे बड़ा Telecom ब्रांड है. पर कंपनी अब धीरे-धीरे डिजिटल स्पेस में अपनी पैठ बनाना चाह रही है. शायद इसीलिए पिछले कुछ दिनों में Jio ने कई नए सेक्टर और बिजनेस भी शुरू किया है. इसी कड़ी में कंपनी ने JioMart लॉन्च किया है. Flipkart और Amazon की Online Groceries Service की तुलना में जियो मार्ट पर सामान सस्ता मिल रहा है. कंपनी ने पहले फेज में देश के सभी मेट्रोज में इसे लॉन्च कर दिया है.

JioMart से Shopping कैसे करें

सबसे पहले JioMart की आधिकारिक साइट पर जाएं. वहां होम पेज पर ही अपना एरिया पिन कोड डालकर चेक करें कि क्या आपके क्षेत्र में JioMart की सुविधा मिल रही है:

अगर सुविधा मिल रही है तो आप शॉपिंग कार्ट में सारा सामान फिल कर सकते हैं. फिर चेक आउट करके पेमेंट कर सकते हैं. एरिया के हिसाब से डिलीवरी का समय तय किया जाता है. क्योंकि कंपनी ने अपना बिजनेस अभी शुरू ही किया है, JioMart ने अपने सारे सामान पर 5% की छूट का ऐलान किया है:

यह छूट सामान के MRP पर ही मिलेगी. फिलहाल कंपनी COVID-19 की वजह से सभी क्षेत्रों में पूरी तरह से एक्टिव नहीं हैं.

JioMart: WhatsApp से शॉपिंग करें

Jio ने Facebook के साथ हाथ मिला लिया है. अगर आपको JioMart से सामान खरीदना है तो JioMart WhatsApp number सेव करना होगा. नंबर है- +91 88500 08000. सेव करने के बाद उस पर Hi लिख कर भेजना होगा.

बदले में आपको एक URL मिलेगा. उस पर बस आपको मनपसंद प्रोडक्ट सेलेक्ट करना होगा. ये प्रोडक्ट आपके घर पर 48 घंटे के भीतर डिलीवर कर दिया जाएगा.

Photo: © JioMart.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "JioMart से Online Groceries Order कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.