Best Free Online Gaming Sites

मन बहलाने की बात आती है तो हम सब जानते हैं कि इंटरनेट से बढ़कर हमारा दोस्त कोई नहीं है. लेकिन कभी-कभी हम ये भूल जाते हैं कि Social Network और Streaming Platform के आगे भी जीवन है. आज हम इस आर्टिकल में उन चुनिंदा वीडियो गेम वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो सब के लिए मस्ती की गारंटी देते हैं, चाहे आपका परफॉर्मेंस कैसा भी हो. बच्चे हों या बड़े, सोलो या मल्टीप्लेयर हो, किसी खास डिवाइस की बात हो, इन सब पर बिना कुछ भी डाउनलोड किए हुए, और निःशुल्क गेम का मजा ले सकते हैं!

Miniplay

यदि आप पहले से ऑनलाइन गेमिंग का मजा ले चुके हैं, तो आपने Miniplay के बारे में जरूर सुना होगा. फ्री गेम खेलने के कई साधनों में से एक है. इसके साथ यहां आपको बहुत बड़ी संख्या में कम्युनिटी मिलेगी. इसके बेस्ट फीचर्स में से इसका व्यवस्थित और इन्ट्यूशव फीचर है. ये आपको भारी-भरकम गेम कैटेलॉग में खोने नहीं देगा. इसके पेज के केंद्र में जो एरिया है, वहां आपको अलग अलग कैटेगरी, जेसे कि New, Most Played और Multiplayer games के साथ ब्लॉक मिलेंगे. जबकि साइडबार में उन्हें एक्शन, एडवेंचर, रेसिंग जैसे हिस्से में बांट कर व्यवस्थित किया गया है.

हां, Miniplay में एक कमी जरूर है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है. हालांकि ये काम फेसबुक के जरिए किया जा सकता है. इसके अलावा, कुछ मिनीगेम्स के लिए आपको अपने ब्राउजर में Flash एक्टिवेट करना होता है, जबकि ये पुराना हो गया है.

Games XL

गेमिंग के शौकीनों को बता दें, Games XL पर आपको भरपूर मजा मिलेगा. इसके अलावा इसकी गेम्स की फेहरिस्त को लगातार रिन्यू किया जाता है. यहां हर सिचुएशन के लिए कुछ न कुछ मिलेगा. मतलब जब भी आपका समय नहीं कट रहा हो, या आपको दिमागी कसरत करने की जरूरत महसूस हो तो इसे आजमाएं. यहां ध्यान देने की जरूरत है कि इसमें मोबाइल कैटेगरी को भी शामिल किया गया है. इस कैटेगरी में आपको ढेर सारे वैसे गेम्स मिलेंगे, जिनका मजा आप अपने फोन के ब्राउजर से उठा सकते हैं. ये तब आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा जब आपको पास फ्री स्पेस ना बचा हौ और आप कोई अतिरिक्त ऐप इंस्टॉल ना करना चाहते हों.

Retro Games Online

Retro Games एक गेमिंग वेबसाइट है. इसे वैसे लोगों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है जो नॉस्टालजिया में रहना पसंद करते हैं. यहां आपको आर्केड क्लासिक और एक साल पहले के कंसोल, जैसे कि ओरिजिनल गेमब्यॉय या फर्स्ट प्लेस्टेशन जैसे कंसोल मिलेंगे. इन सारे गेम्स को आप फटाफट अपने पीसी पर खेल सकते हैं. इन गेम्स से आप बिना एम्यूलेटर के ही गेम के मस्ती भरे पलों का मजा उठा सकते हैं.

Internet Archive

जैसा कि नाम से जाहिर है, Internet Archive एक बहुत बड़ी इंटरनेट लाइब्रेरी है. यहां आपको लाखों की संख्या में बुक्स, मूवीज, म्यूजिक और बेशक वीडयो गेम्स सहित फ्री रिसोर्सेज मिलेंगे. यहां जो लिंक दिया गया है, उसे क्लिक करने से आप सीधा MS-DOS गेम्स सेक्शन में पहुंचेंगे. यहां आप Prince of Persia, SimCity और Wolfenstein 3D जैसे क्लासिक का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके बारे में बस एक ही शिकायत है कि इसमें सबसे इंट्यूशिव इंटरफेस नहीं है.

Board Game Arena

Board Game Arena को अपने गूगल या फेसबुक अकाउंट से रजिस्टर किया जा सकता है. इसमें आपको पास खेलने के लिए लगभग 200 टेबल गेम मिलेंगे. इन्हें आप प्लेयर की संख्या या औसत गेम टाइम और उनकी जटिलता के आधार पर फिल्टर कर सकते हैं. हर गेम में पूरा ट्यूटोरियल्स और बॉट्स दिया गया है ताकि यदि आप पहली बार गेम खेल रहे हैं तो आपको मदद मिल सके. जब आप खेलने को तैयार हों, आप दूसरे प्लेयर द्वारा तैयार किए गए कॉम्पीटिशन में शामिल हो सकते हैं, या अपने गेम में अपनो दोस्तों को आमंत्रित कर सकते हैं.

दूसरे पेजेज

क्या आप यहां अब तक बताए गए पेजेज से संतुष्ट नहीं हैं? क्या कुछ नया ट्राई करने के चक्कर में आपने यहां पहले ही काफी ज्याद समय बर्बाद कर चुके हैं? तो लीजिए, आपके लिए कुछ और ऑप्शन पेश हैं:

गेम काम नहीं कर रहे?

अगर ये गेम्स लोड नहीं हो पा रहे, या इन्हें खेलने में आपको कोई दिक्कत आ रही है, तो आप इस लिंक enable क्रोम में Adobe Flash Player में जाएं. यदि आपको गेम डाउनलोड करके बाद में उन्हें ऑफलाइन खेलना पसंद है, या बिना किसी वेबसाइट से कनेक्ट हुए गेम खेलना चाहते हैं, तो यहां देखिए कि अपने पीसी पर आप फ्री Flash गेम्स कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "ये हैं बेस्ट Free Online Gaming साइट्स " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें