व्यक्तिगत डेटा प्रोसेसिंग - सीसीएम

इस वेबसाइट के माध्यम से इकठ्ठा की गई सारी व्यक्तिगत जानकारी और उसके प्रोसेस के लिए CCM Benchmark जिम्मेदार है.

CCM BENCHMARK GROUP एक SAS (Simplified Joint-Stock Company) कंपनी है जिसकी पूंजी 1,848,864.45 यूरो है. कंपनी का पंजीकृत ऑफिस 94 रय दे प्रोवेंस, 75009 पेरिस, फ्रांस में स्थित है. यह फ्रेंच कमर्शियल रजिस्टर की फ़ाइल नंबर 512 085 630 PARIS में रजिस्टर्ड है.

CCM BENCHMARK GROUP फ्रांस के बिजनेस समूह Figaro CCM Benchmark का एक हिस्सा है.

इसके प्रकाशन निदेशक मार्क फियुले हैं.

संग्रहित डेटा का स्वरुप

कम्युनिटिक इंटरनेशनल अपने यूजर्स की गोपनीयता का सम्मान करते हुए, वादा करता है कि इस साइट के भीतर जो भी डेटा संग्रह और व्यक्तिगत जानकारियों की प्रोसेसिंग की जाती है, सभी कानून के अनुसार किए जाते है.

हम जो भी जानकारियां जुटाते हैं उनका स्रोत

या तो किसी ईमेल ऐड्रेस का स्वैच्छिक रजिस्ट्रेशन है जो आपको हमारे न्यूजलेटर्स में से एक को रिसीव करने की इजाजत देता है, या हमारे सहयोगी हैं जो इसे ऑफर करते हैं;

हमारे किसी एक साइट पर रजिस्टर करते समय डाला गया आपका व्यक्तिगत डेटा है;
या कुकीज के जरिए हमारी साइट पर आपके आने से जो डेटा जारी होते हैः वे हैं वेब पेज को व्यू करना, लिंक पर क्लिक करना, सर्च आदि.

हम इन जानकारियों का क्या करते हैं?

संग्रहित डेटा का उद्देश्य

यह उपयोग सहित अलग-अलग मामलों पर निर्भर करता है जिसमें शामिल हैः

यदि आप हमारे एक न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करते हैः ऐसे में आपके ईमेल ऐड्रेस हमारे ईमेल अभियानों और आंतरिक घोषणाओं को भेजने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं;

यदि रजिस्ट्रेशन के दौरान आप हमारे किन्हीं साईट सहयोगियों में से एक से ईमेल ऑफर को रिसीव करने के लिए सहमत होते हैं, तो हमारी साईट पर आपके नेविगेशन व्यवहार को देखते हुए हम संग्रहित डेटा का इस्तेमाल हमारे पार्टनर के विज्ञापन अभियान को आप तक पहुंचाने में कर सकते हैं. यह डेटा बिना आपकी पूर्व सहमति के किसी तीसरे पक्ष को कभी भी नहीं भेजा जाएगा;

यदि आपने हमारी किसी साईट को रजिस्टर कर रखा है तो आपके डेटा का इस्तेमाल आपके अकाउंट (कस्टमर सर्विस सर्च, तकनीकी परेशानियां) के प्रबंधन के लिए इस्तेमाल किया जाता है;

CCM बेंचमार्क ग्रुप की इंटरनेट साइटें लक्षित विज्ञापनों के उद्देश्य के साथ कुकीज की मदद से व्यक्तिगत डेटा को जुटाता है (नीचे पैराग्राफ 3 में पूरा प्रेजेन्टेशन देखें).
इसके अलावा, व्यक्तिगत डेटा संग्रहित है.

आपके व्यक्तिगत डेटा से जुड़े आपके अधिकार

आपको अपने निजी डेटा को एक्सेस, मोडिफाई, विरोध (अपोज), और डिलीट करने का अधिकार है. आप अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कभी भी किसी भी माध्यम से कर सकते हैं, खासकरः
निम्नलिखित पते पर डाक द्वाराः
CCM बेंचमार्क ग्रुप
पर्सनल डेटा CCM
94 रू दे प्रोवेंस - 75009 पेरिस
निम्नलिखित पते पर ईमेल द्वारा: contact [at] commentcamarche.net

आवेदन के साथ वैध आईडी कार्ड की फोटो कॉपी सलंग्न करना जरूरी है.

आपके अनुरोध पर अधिकतम 2 महीनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी और रिसिप्ट दिया जाएगा. हम

आपको याद दिला दें कि किसी भी तरह के अपमानजनक दावें करना दंडनीय है.

कुछ मामलों में, आप इन अधिकारों को सीधा हासिल कर सकते हैः

यदि आपने हमारे किसी न्यूजलेटर को सब्सक्राइब किया होः आप कभी भी अनसब्सक्राइब लिंक, जो हर ईमेल के नीचे दिया गया होता है, को क्लिक कर सेवा को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं;

अगर आपने हमारे किसी सहयोगी से ऑफर पाना स्वीकार किया हैः आप कभी भी अनसब्सक्राइब लिंक, जो हर ईमेल के नीचे दिया गया होता है, को क्लिक कर सेवा को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं;

यदि आपने हमारी किसी भी एक साईट को स्वेच्छा से सब्सक्राइब किया हैः आप कभी भी मेम्बर स्पेस से कनेक्ट होकर अपने डेटा को एक्सेस, मोडिफाई या डिलीट कर सकते हैं;

कुकीज के संदर्भ में, सीधा विरोध के साधनों को नीचे पैराग्राफ 3-3 में विस्तार से बताया गया है.

कुकीज नीति

कुकीज के बारे में

कुकीज एक छोटी टेक्स्ट फाइल होती है जिसे वेबसाइटें यूजर के टर्मिनल (कंप्यूटर, टैबलेट, सेल फोन, या कोई भी दूसरा डिवाइस जिस पर इंटरनेट चलता हो) को तब भेजा जाता है जब आप किसी वेब पेज या ऑनलाइन पब्लिकेशन से जुड़ते हैं. इसकी मदद से वेबसाइट आपकी प्रोफाइल के मुताबिक खुद को बदलता है जिसमें संग्रहित डेटा जैसे (मामले पर निर्भर करता है) कि आपका नाम, आपका ईमेल ऐड्रेस, कनेक्शन का समय और तारीख, आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, फ्रीक्वेंटेड साईट आदि.

कुकीज का उद्देश्य

चार प्रकार के कुकीज, सबको नीचे समझाया गया है, को हमारी वेबसाइटों पर आने के दौरान आपकी डिवाइस में सेव किया जा सकता है.

टेक्निकल कुकीज

टेक्निकल कुकीज हमारी वेबसाइट के नेविगेशन के लिए आवश्यक हैं. ये विभिन्न सर्विस और प्रोडक्ट्स तक आपकी पहुंच बनाते हैं. टेक्निकल कुकीज के कारण हम आपको पहचानते हैं, ये किसी खास पेज पर आपको आने का संकेत देता है, और आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाता हैः ताकि आप अपने टर्मिनल डिस्प्ले प्रीफरेंस (भाषा, डिस्प्ले रेजोल्यूशन) के अनुसार साईट के प्रजेनटेशन को अनुकूल बना सके, पासवर्ड और साईट (रजिस्ट्रेशन या मेम्बर स्पेस का एक्ससे) पर आप जो फार्म भरते हैं उससे जुड़ी जानकारियों को याद रख सकें.

टेक्निकल कुकीज हमें सुरक्षा से जुड़े उपायों (उदाहरण के लिए, जब आपको कुछ निश्चत समय के बाद फिर से मेम्बर स्पेस में लॉग-इन करने के लिए कहा जाता है) को लागू करने की अनुमति देता है. याद रहे कि टेक्निकल कुकीज के डिलीट होने से साईट और/या ऑफर की गई सेवाओं तक आपके एक्सेस को हानि पहुंच सकती है.

विश्लेषणात्मक कुकीज

विश्लेषणात्मक कुकीज हमारे टेक्निकल सर्विस के प्रोवाईडर जारी करते हैं ताकि हम अपनी साईट के अलग अलग कंटेंट सेक्शन के पाठकों का आकलन कर सकें और उन्हें बेहतर तरीके से समझा और संचालित किया जा सके. ये कुकीज, यदि अनिवार्य हो, तो नेविगेशन की समस्या को पहचाने में मदद करते हैं और इस तरह सर्विस की उपयोगिता को सुधारते हैं. ये कुकीज केवल अनजाने आंकड़े और ट्रैफिक वॉल्यूम पैदा करते हैं और सभी व्यक्तिविशेष सूचना को बाहर रखते हैं.

विज्ञापन कुकीज

विज्ञापन कुकीज को हमारे सहयोगी हमारी साईट के विज्ञापन के लिए खाली जगह में डालते हैं. इन जगहों के इस्तेमाल से उन कंटेन्ट और सर्विस का वित्तपोषण करने में सहायता मिलती है जिसे हम आपके डिस्पोजिशन पर रखते हैं. हमारी विज्ञापन पार्टनरशिप के रूप में इन कुकीज को हमारे सहयोगी डिस्पोजिट करते हैं जिसके अंतगर्त कंपनी हमारी साईट पर उन कन्टेन्ट का डेटा संग्रह कर सकती है जिन्हें हम इस्तेमाल करते हैं. और पहला और सबसे पहले, इन कुकीज से हम अपनी सार्वजनिक साईट पर दिख रहे विज्ञापनों की कुल संख्या की गिनती कर सकते हैं. और साथ ही हम इन विज्ञापनों पर क्लिक करने वाले यूजर्स की संख्या भी गिन सकते हैं. यदि जरूरी हो तो ये कुकीज हमें इन पेजों पर यूजर, जो भी गतिविधि करता है जिसके कारण ये विज्ञापन सबसे आगे होते हैं, उन्हें भी फॉलो करने की इजाजत देता है ताकि एडवरटाइजिंग ब्रॉडकास्ट चैनल (कम्यूनिकेशन एजेंसी, एडवरटाइजिंग एजेंसी, साईट/ब्रॉडकास्ट मीडियम) के कारण रकम को कैलकुलेट किया जा सके और आंकड़ों का संकलन किया जा सके.

ये विज्ञापन कुकीज हमारे विज्ञापन की खाली जगह में आपके टर्मिनल पर डिस्पले किए गए विज्ञापन के कंटेन्ट को, हमें हमारी साईट पर आपके नेविगेशन के अनुसार, अपने अनुकूल बनाने की अनुमति देता है. जैसा उचित हो, लोकेशन डेटा पर निर्भर करता है जो आपकी पूर्व सहमित से आपके टर्मिनल के द्वारा ट्रांसमिट होता है. ये कुकीज अन्ततः हमें आपके टर्मिनल पर आपके द्वारा स्वैच्छिक रूप से (लक्षित विज्ञापन) मुहैया कराए गए व्यक्तिगत डेटा के आधार पर हमारे विज्ञापन की खाली जगह में डिस्पले हो रहे कंटेन्ट को टेलर करने की इजाजत देते हैं.

सोशल मीडिया कुकीज

सोशल मीडिया कुकीज की मदद से हम अपनी साईट के कंटेंट को दूसरे लोगों से शेयर करते हैं, या हमारी साइटों में से किसी एक पर मौजूद कंटेन्ट से जुड़ी आपकी राय या आपकी जांच के बारे में दूसरों को बताते हैं. ऐसा खास तौर पर फेसबुक या ट्विटर पर शेयर और लाइक बटन के मामले में देखा जा सकता है.
सोशल नेटवर्क ऐप्लीकेशन एक बटन के साथ दिया गया है जो संभवतः आपकी पहचान करता है, भले आपने हमारी साईट को देखते वक्त इसका इस्तेमाल न किया हो. इस तरह के ऐप्लिकेशन बटन सोशल मीडिया को हमारी साईट पर आपके नेविगेशन को फॉलो करने की इजाजत देते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारी साईट पर आपके विजिट के समय आपका टर्मिनल (ओपन सेशन) सक्रिय होता है. सोशल मीडिया इस तरह हमारी साईट पर आपके ब्राउजिंग के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाता है उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है.

हम आपको इन सोशल नेटवर्कों की प्राइवेसी पॉलिसी को रिव्यू करने के लिए आमंत्रित करते हैं ताकि आप विज्ञापन कुकी सहित इन कुकीज के इस्तेमाल से भली-भांति परिचित हो सकें. इसके अलावा नेविगेशन जानकारी को भी जान सकें जो इन ऐप्लिकेशन बटनों के जरिए जानकारी जुटाते हैं.

इन सुरक्षा नीतियों की मदद से आप इन सोशल नेटवर्क के साथ जुड़े अपने अधिकारों का इस्तेमाल, खासकर इन सोशल साइटों को इस्तेमाल करने के लिए अपने अकाउंट को कनफिगर करने में, कर सकते हैं.

हमारी साइटों पर कुकीज को हटाने, विरोध करने के अधिकार और आपके विकल्प

हमारी साईट का इस्तेमाल करते समय, आप ऊपर जिक्र किए गए कुकीज के उपयोग के बारे में सहमत होते हैं. हालांकि अपने ब्राउजर में आप इन्हें कभी भी निष्क्रिय कर सकते हैं. जब कुकीज आपके डिवाइस पर डिपोजिट किया जाता है तो आपका ब्राउजर व्यस्थित तरीके से आपको संकेत देने के लिए कंफिगर किया हुआ होता है, और आपसे पूछता है कि क्या आप इन्हें स्वीकार करते हैं, या नहीं.

अगर आपका डिवाइस कई लोग इस्तेमाल करते हैं और/या आप एक साथ कई ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं, हम आपको इस बात के लिए पूरी तरह से आश्वस्त नहीं कर सकते कि ये सर्विस या विज्ञापन इस टर्मिनल पर आपके इस्तेमाल के लिए होगा और दूसरे यूजर के इस्तेमाल के लिए नहीं होगा.

ऐसे में, आपके कंप्यूटर की शेयरिंग और दूसरों के साथ आपके ब्राउजर की सेटिंग आपकी जिम्मेदारी होगी, आपका विकल्प होगा.

अपने नेविगेशन सिस्टम के जरिए किसी कुकी को डिलीट करना या अस्वीकार करना

यदि आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का उपयोग करते हैः Tools बटन पर क्लिक करें, इसके बाद Internet Options वाले बटन को दबाएं. History टैब के भीतर जाएं और वहां Select चुनें फिर Cookies चेकबॉक्स को चुनें और फिर Delete को क्लिक करें.

https://support.microsoft.com/en-us/topic/delete-and-manage-cookies-168dab11-0753-043d-7c16-ede5947fc64d#ie=ie-11
यदि आप फायरफॉक्स का प्रयोग करते हैं: Menu बटन को क्लिक करें और Preferences को चुनें. फिर Privacy को सलेक्ट करते हुए कुकी के लिए अपनी पसंद को सेट करने के लिए History सेक्शन पर जाएं.

https://support.mozilla.org/en-US/kb/disable-third-party-cookies
यदि आप सफारी का उपयोग करते हैं: “Preferences” > “Privacy” और फिर “View Cookies” पर क्लिक करें. जिस कुकी को आप निष्क्रिय करना चाहते हैं उस पर जाकर “Delete” या “Delete All” करें.
https://support.apple.com/kb/PH21411?viewlocale=en_US&locale=en_US
यदि आप क्रोम का उपयोग करते हैं: मेनू के आइकन पर क्लिक करें, इसके बाद “Parameters” को क्लिक करें. पेज पर सबसे नीचे दिए गए विकल्प “View advanced options” को क्लिक करें. अब “Confidentiality” सेक्सन में जाकर “Content Parameters” को क्लिक करें.
कुकीज को डिएक्टिव यानी निष्क्रिय करने के लिए “Block sites from setting any data” को चुनें
किसी खास कुकी को डिलीट करना हो तो, “Cookies and site data” पर क्लिक कीजिए और माउस की मदद से पूरी साईट को खंगालें और फिर उस कुकी को चुनें. अब दाहिने कोने में दिख रहे “X” को क्लिक करें या, “Delete All” को क्लिक करें.
https://support.google.com/chrome/answer/95647?hl=en&hlrm=en
3-3-2 विज्ञापन कुकी को अस्वीकार करना
आप कुकीज के प्रयोग और दोहन का प्रबंधन कर सकते हैं. इसके लिए आपको विज्ञापन पेशेवरों की ओर से प्रस्तुत एडवर्टाइजिंग कुकीज मैनेजमेंट प्लेटफार्म पर जाना होगा: https://www.youronlinechoices.com/uk/your-ad-choices और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. इस प्लेटफार्म पर जिन कंपनियों की सूची दी गई है वे आपको कुकीज, जो उनके द्वारा आपकी ब्राउजिंग की जानकारी के मुताबिक कुकीज को आपके अनुकूल बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, को एक्सेप्ट करने या रिफ्यूज करने का विकल्प देते हैं.
ध्यान रखें कि निष्क्रिय करने की ये प्रक्रिया अपनाने के बाद आप सभी रुचि पर आधारित ऐड्स को नहीं देख पाएंगे, लेकिन आपको वे विज्ञापन देखने को मिलते रहेंगे जो लक्षित नहीं है.
3-3-3 सोशल नेटवर्क द्वारा जारी किए गए कुकी को अस्वीकार करना
यदि आप हमारी साइटों के सोशल नेटवर्क पर मौजूद किन्हीं कुकीज के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे सोशल एडिटर की साईट पर दिए गए दस्तावेजों से परामर्श करें, आपका स्वागत हैः
Google+: https://support.google.com/accounts/answer/61416?hl=en
Twitter: https://help.twitter.com/en/safety-and-security/twitter-do-not-track
LinkedIn: https://www.linkedin.com/legal/cookie-policy
Yahoo: https://www.verizonmedia.com/policies/
YouTube: https://support.google.com/accounts/answer/61416?hl=en
Facebook: https://www.facebook.com/help/360595310676682/

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्यक्तिगत डेटा प्रोसेसिंग - सीसीएम" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.