The Xbox Series X माइक्रोसॉफ्ट के तैयार किए गए Xbox गेम्स कंसोल का नेक्स्ट जेनरेशन है. Xbox Series X नवंबर 2017 में रिलीज किए गए लेटेस्ट Xbox One X के बाद आ रहा है. सोनी के PS5 की ही तरह Xbox Series X का गेमिंग के शौकीनों के बीच बेसब्री से इंतजार हो रहा था. आज इस गाइड में हम आपको वो सारी जरूरी बातें बताएंगे जो आपको Xbox Series X के बारे में अवश्य जाननी चाहिए.
बताया जा रहा है कि Xbox Series X को 2020 के होलीडे सीजन में जारी किया जाएगा. इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये कंसोल स्टोर्स में जल्दी से जल्दी आएगा तो नवंबर या दिसंबर में आ सकता है. वैसे कोरोनावायरस या कोविड 19 के कारण इसके रिलीज की तारीख टलने की भी आशंका जताई जा रही है. फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट ने इससे संबंधित किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया है.
नए Xbox की कीमत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी अभी तक रिलीज नहीं की गई है. हां, हम इससे पहले के जेनरेशन की रिलीज को देखते हुए कुछ अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. जब ओरिजिनल Xbox One को PS4 के साथ नवंबर 2013 में रिलीज किया गया था तब इसकी कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 37,730 रुपए थी. ये PS4 (399 डॉलर) से भी अधिक महंगा था. कीमत में इस अंतर के कारण एक्बॉक्स वन की शुरुआती सेल पर काफी असर पड़ा था. तब माइक्रोसॉफ्ट ने इस गलती को ना दोहराने वादा किया था. कंपनी ने ये भी कहा था कि वो PS5 के मुकाबले Xbox Series X की कीमत को ज्याद कॉम्पीटिटिव रखेगी. तब कीमत मोटे तौर पर 499 डॉलर के करीब रखने का अंदाजा लगाया गया था.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वेबसाइट पर यहां एक लिस्ट जारी करते हुए Xbox Series X के हार्डवेयर और स्पेसिफिकेशन की पूरी लिस्ट जारी की है. ये कुछ इस तरह है:
PS5 के विपरीत, Xbox Series X का लुक नए कंट्रोलर के साथ साथ, रिलीज कर दिया गया है.
Xbox Series X पर जारी होने वाले ढेरों की तादाद में गेम्स को पहले ही कंफर्म किया जा चुका है. गेम प्रेमियों के लिए इनमें से अधिकांश लॉन्च के वक्त उपलब्ध होंगे. ये गेम हैं:
एक्सबॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक ये Xbox Series X पर यूजर्स बैकवार्ड्स कम्पैटीबल गेम्स भी खेल पाएंगे.
इन सबके बीच एक खास बात और है जिसपर चर्चा चल रही है, वो है इनकी स्मार्ट डेलीविरी. इसकी मदद से आप प्रीवियस जेनरेशन से भी गेम खेल सकते हैं, वो भी फ्री. अगर आपने पहले से ही Xbox One के लिए लेटेस्ट Gears 5 खरीद लिया है, तो आप इसे Xbox Series X पर फ्री डाउनलोड कर सकेंगे, जैसे ही ये रिलीज होता है. जब नए और पुराने कंसोल्स के लिए एक साथ गेम रिलीज किए जाएंगे उस ट्रांजेक्शन पीरियड के आस पास ये फीचर्स खासतौर से फायदेमंद होंगे. आपको अगले कंसोल पर जाने के पहले इंतजार के लिए कुछ समय मिलेगा.
Xbox कंसोल्स के इन जेनरेशन के साथ साथ Crossplay Content पर भी काफी फोकस होगा. Xbox Series X खरीदने वाले उन गेमर्स के साथ भी खेल सकेंगे जिन्हें अभी भी अपना Xbox One अपडेट करना बाकी है, या वे पीसी यूजर्स के साथ भी प्ले कर सकेंगे. Cross generation multiplayer के लॉन्च की भी घोषणा हो चुकी है.
अगर आप Xbox Series X की तुलना आने वाले PS5 से करना चाहते हैं, तो आपको यहां काफी जानकारी मिल सकती है.