safe aur gopniye tarike se Porn kaise dekhen

इंटरनेट पर पोर्न देखने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. कुछ इसे कला के रूप में, कुछ अपनी सेक्सुआलिटी एक्सप्लोर करने के लिए, तो कुछ मजे के लिए देखते हैं. इंटरनेट पर पोर्न देखना बेहद आसान है, लेकिन देखने वाले को अक्सर अपनी गोपनीयता का डर होता है. तो कई बार पोर्न साइटें सुरक्षित नहीं होतीं और आपके कंप्यूटर या डिवाइस को खतरनाक तरीके से संक्रमित कर देती हैं. अगर आप भी ऑनलाइन पोर्न देखने वाले करोड़ों लोगों में से हैं, तो आइए जानते हैं सुरक्षित और गोपनीय तरीके से पोर्न कैसे देखा जा सकता है. हम यहां इसके लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं.

ब्राउजिंग डेटा क्लियर करें

कई लोग रूममेट, पार्टनर, फैमिली मेंबर या दूसरे नजदीकी लोगों के साथ वाई-फाई सिग्नल शेयर करते हैं. कुछ लोग तो दूसरों को अपनी पीसी भी इस्तेमाल के लिए दे देते हैं. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप इनकॉग्निटो मोड में सर्फिग करें. इसे “safe mode” (आपके विजिट किए गए पेजेज को सेव होने से बचाता है.) के नाम से भी जाना जाता है. अगर ऐसा ना कर सकें, तो कम से कम अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर दें. ऐसा करने से, दूसरे लोग जान नहीं पाएंगे कि आपने कोई पोर्न साइट देखी है. इसके साथ ही, उन्हें उन पेजों से संबंधित ब्राउजिंग सजेशन भी नहीं मिलेंगे जिन्हें आपने ओपन किया है. अगर आप अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लियर करना नहीं जानते हैं, तो यहां क्लिक करें.

कूकीज डिलीट करें

वेबसाइटें आपकी जानकारियां स्टोर करने के लिए कूकीज का इस्तेमाल करती हैं, ताकि आप जब ब्राउज कर रहे हों, इनके आधार पर आपको पर्सनलाइज्ड एडवरटाइजमेंट दिखा सकें. दरअसल आपकी ऑनलाइन आदतों पर कई कंपनियां नजर रखती हैं, ताकि पता लगा सकें कि आपको किस तरह के विज्ञापन ऑनलाइन दिखाए जा सकते हैं. जैसे कि अगर आप इंटरनेट पर पोर्न देख रहे हैं, तो बाद में आप जब दूसरे पेजेज पर जाएंगे, आपको कुछ कामुक विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप इनकॉग्निटो मोड का प्रयोग करें (हां, ये कूकीज को भी स्टोर होने से रोकता है) और आखिर में कूकीज डिलीट कर दें.

ब्राउजर्स और प्राइवेसी

भले ही आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री बेदाग हो, और आप कूकीज स्टोर हुए बगैर पोर्न पेजेज विजिट करते हों, आपका डेटा अभी भी बड़ी तकनीकी कंपनियों (Google, Facebook वगैरह) की नजर में आ सकता है. इसीलिए, पोर्न देखते समय अपनी प्राइवेसी को बचाए रखना हो, तो Mozilla Firefox ब्राउजर का इस्तेमाल करें. इससे आपकी वेब एक्टिविटी न तो सेव हो पाएगी, न ही इस पर नजर रखी जा सकेगी. दूसरी ओर, यदि आप पोर्नोग्राफी सर्च करना चाहते हैं और नहीं चाहते कि इसके बारे में Google या सर्च इंजन को खबर हो, तो आपके सामने कई रास्ते हैं. आप चाहें तो DuckDuckGo का इस्तेमाल करें.

सेक्योर कनेक्शन

आप बेशक यहां बताए गए सारे टिप्स फॉलो कर रहे हों और सोच रहे हों कि आप पूरी तरह सुरक्षित हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, हो सकता है कि आपका पीसी या स्मार्टफोन वाई-फाई सिग्नल से जो जानकारियां सेंड और रिसीव कर रहा हो, उस पर आपके इंटरनेट प्रोवाइडर की नजर हो. अगर आप अपनी प्राइवेसी को चाक-चौबंद रखना चाहते हैं, तो आपको वर्चुअल प्रोइवेट नेटवर्क यानी VPN – Virtual Private Network अपनाना चाहिए. इस तरह से आपका डेटा ट्रैफिक एनक्रिप्टेड होता रहेगा. इससे आप जो भी सेंड या रिसीव कर रहे हैं, उस तक आपके इंटरनेट प्रोवाइडर का एक्सेस नहीं होगा. तो बेहतर सुरक्षा और गोपनीयता के लिए Proton VPN या CyberGhost VPN को अपनाएं.

पोर्न ऑफेंडर्स

साइबर अपराध की दुनिया में, पोर्न पीसी और मोबाइल डिवाइस को इंफेक्ट करने का आसान हथियार बन गया है. आजकल ये चलन हो गया है कि हैकर आपको ईमेल भेजते हैं और दावा करते हैं कि आपका कैमरा हैक कर लिया गया है और पोर्न देखते हुए आपके अंतरंग क्षणों को रिकॉर्ड कर लिया गया है. अगर आपके साथ भी ये हुआ है: तो खतरा मोल ना लें और हमेशा याद रखें कि किसी भी धमकी या गलत व्यवहार की रिपोर्ट करना सबसे सही कदम होता है. साथ ही साथ, ध्यान रहे कि हमेशा भरोसेमंद वेबसाइट पर ही जाएं जो पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के अधिकारों का सम्मान करती हो. इसके अलावा, सुरक्षित और एकांत में ही ब्राउज करें.

Image: Shutterstock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Porn देखने का सुरक्षित और गोपनीय तरीका जानें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.