Hastrekha ऐप ज्योतिषशास्त्र की हस्तरेखा ज्ञान पर आधारित है. अंग्रेजी मे यह Palmistry यानि पामिस्ट्री नाम से भी जानी जाती है. इसके माध्यम से दाहिनी हाथ पर छपी रेखा को पढ़ कर भविष्य बताया जा सकता है. ये रेखाएं बदलती हैं. पर यह आपके कर्म पर निर्भर करती हैं. यह हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है और इसकी सहायता से आप हस्तरेखा विशेषज्ञ बन सकते हैं.