व्हाट्सऐप में गलत टाइम और डेट कैसे ठीक करें

व्हाट्सऐप मैसेंजर यदि आपके मैसेज और आखिरी बार देखे गए स्टेटस के लिए गलत समय और तारीख दिखा रहा है तो इसकी एक खास वजह हो सकती है. संभव है कि आपके स्मार्टफोन का टाइम और डेट का जोन गलत सेट किया हुआ हो.

इस समस्या को दूर करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर डेट और टाइम को फिर से सेट करना होगा.

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप में गलत डेट-टाइम को सही करें

अपने एंड्रॉयड में आपको अपना टाइम जोन सही करने या बदलने का ऑप्शन है. अब Settings > Date and Time > Select time zone पर जाएं.

iOS के लिए व्हाट्सऐप में गलत टाइम और डेट को सही करें

ऐसा करने के लिए आपको iPhone में Settings > General > Date and Time पर जाने की जरूरत है. वहां जाकर सही टाइम जोन को सलेक्ट करें.

विंडोज फोन के लिए व्हाट्सऐप में गलत Timestamps यानी टाइम और डेट को सही करें

Settings > system > date + time को टैप करें. यहां आपको अपने विंडो फोन डिवाइस में टाइम और डेट को सही करने का मौका मिलेगा.

Image: © endermasali - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "व्हाट्सऐप में गलत टाइम और डेट कैसे ठीक करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.