नीरो एक्सप्रेस उन लोगों का पसंदीदा प्रोग्राम है जो डिस्क में फाइलों को राइट करना या बर्न करना चाहते हैं. इस प्रोग्राम का यूजर इंटरफेस बेहद सरल होता है. यही वजह है कि यूजर इसकी मदद से मल्टीमीडिया और डाटा डिस्क बड़ी आसानी से तैयार कर लेते हैं. इसके अलावा यूजर डिस्क के लिए लेबल को क्रिएट और प्रिंट भी कर सकते हैं, डिस्क को रीनेम कर सकते हैं, और यहां तक कि जितनी बार जरूरत हो उतनी बार डिस्क को रेप्लिकेट करने का विकल्प चुन सकते हैं.
यदि आपके कंप्यूटर में नीरो एक्सप्रेस इंस्टॉल नहीं किया हुआ है तो आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
एक बार इंस्टॉल करने के बाद आप एक खाली CD या DVD अपने कंप्यूटर में डालें. Start > All Programs > Nero > Nero 10 > Nero Express पर क्लिक करते हुए Nero Express को ओपन करें.
मुख्य विंडो (LHS) में, Data कम्पाइलेशन को सलेक्ट करें. दाहिने पेन में आप जिस डिस्क को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें.
अब अपने Disc Content विंडो पर जाएं और Add बटन को क्लिक करें. जिसे रिकॉर्ड करना चाहते हैं उस फोल्डर और फाइल को सलेक्ट करें. जब तक सभी फोल्डर और फाइलें सलेक्ट न हो जाएं तब तक आप जितनी चाहे उतनी बार इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं. जब आप सलेक्शन खत्म कर लें तो Close को क्लिक करें.
जिन फाइल और फोल्डर्स को आपने सलेक्ट किया है वो disc content window में डिस्पले होंगे. आपके अपने डिस्क पर कितना स्पेस उपलब्ध है उसे भी आप नोट कर सकेंगे. अब Next पर क्लिक करें.
विंडो में जहां Disc Label लिखा हुआ है, वहां आप अपने सीडी या डीवीडी के लिए लेबल क्रिएट कर सकते हैं. और यदि आप ऐसा करना नहीं चाहते हैं तो बस आपको Print Label बॉक्स को अनचेक करना है और Next पर क्लिक करना है.
आपको Final Burn Settings ऑप्शन भी दिखाई देगा. अपने मौजूदा रिकॉर्डर को सलेक्ट करें. ये रिकॉर्डर वो ड्राइव है जिसमें खाली सीडी या डीवीडी होता है. अब disc name ऐड कीजिए.
अब आपको कितनी कॉपी बनानी है ये पहले तय कर लें. इसके बाद अपने डिस्क की बर्निंग शुरू करने के लिए Burn बटन पर क्लिक करने से पहले data verification feature को जांच लें.
Photo: © Nero.