ईमोजी का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. इसीलिए नए थीम के लिए डिमांड बढ़ने का भी सिलसिला जारी है. आप अपने ईमोजी कलेक्शन को दो अहम तरीकों से अपडेट कर सकते हैं: पहला तरीका, अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करके. क्योंकि हर स्मार्टफोन में पहले से ही बहुत सारे इमोटिकन्स शामिल होते हैं. और दूसरा तरीकी, ईमोजी ऐप्लिकेशन की मदद से. आइए डिटेल में जानकारी हासिल करें.
सभी सेल फोन के कीबोर्ड पर उपलब्ध ईमोजी को ऑपरेटिंग सिस्टम के हर अपडेट के साथ रीन्यू किया जा रहा है. ये ऑपरेटिंग सिस्टम चाहे एंड्रॉयड हो या आईओएस. आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आप लेटेस्ट इमोटिकंस को एक्सेस कर पा रहे हैं कि नहीं. इसके लिए जांच लें कि आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का कौन सा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर ये लेटेस्ट नहीं है, तो अपडेट कर लें. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका फोन रीबूट होगा. फिर आप जब इंस्टेन्ट मैसेजिंग प्रोग्राम्स ओपन करेंगे तब अप चेक कर सकते हैं कि आपके कलेक्शन में नए ईमोजीज आए हैं कि नहीं.
ऐसे कई सारे ऐप्लिकेशन उपलब्ध हैं जिनसे आप नए ईमोजीज डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें से एक ऐप है, Emoji Free. इस ऐप में आपको 800 से अधिक अलग अलग ईमोजीज मिलेंगे. ट्रेडिशनल ईमोजीज के चेहरे के कलर बदले हुए मिलेंगे. साथ ही, इसमें हजारों मूविंग ईमोजी भी उपलब्ध होंगे.
दूसरा दिसचस्प ऐप है, Emoji Me Face Maker For Moji. इसकी मदद से आप वैसे इमोटिकन्स क्रिएट कर पाएंगे जो लोगों की तस्वीरों से उनको पोर्ट्रे करते हैं. आप अपने चेहरे से भी ईमोजीज क्रिएट कर सकते हैं. अपने दोस्तं और खास मशहूर हस्तियों के भी चेहरे के ईमोजीज बना सकते हैं. साथ ही, आप इन लोगों को एकदम अलग अंदाज वाले चेहरे में दिखा सकते हैं.
और तीसरे ऐप के बारे में सुझाव इस तरह है. हम इस चर्चा में Bitmoji को कैसे भूल सकते हैं. ये एक बहुत क्रिएटिव और मजेदार पर्सनल टच वाला ऐप है. इस ऐप के साथ आप अपना या किसी दूसरे का फुल बॉडी अवतार बना सकते हैं. फिर इसे स्नैपचैट पर इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, कई दूसरे इमोटिकंस और स्टिकर्स भी इसमें मिलेंगे.
एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसमें आपको बड़ी संख्या में नए ईमोजी मिलेंगे. और ये है Rage Faces. इसकी ड्रॉइंग क्लासिक ईमोजी के पैटर्न को फॉलो करती है, लेकिन इसमें एक नया टच होता है. ऐप में आप उस ईमोजी को अलग अलग तरह से फिल्टर कर सकते हैं, जो आपको सबसे अधिक पसंद है.
मौजूदा दौर में बिटमोजी किसी व्यक्ति के अवतार से पर्सनलाइज्ड ईमोजी क्रिएट करने वाला सबसे मशहूर ऐप में से एक है. आप अपने चेहरे के साथ इमोटिकन्स बना सकते हैं. और वो भी बहुत अलग अलग एक्टिविटी की मदद से. इसके अलावा, इन सारे इमोटिकन्स आपके चेहरे का इस्तेमाल करते हुए प्रसनलाइज्ड स्नैपचैट ईमेजेज तैयार कर सकते हैं. जैसा कि हमने पहले कहा, ये आईओएस के लिए भी उपलब्ध है.
इसी तरह, Fleksy भी एक ऐप है जो एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है. ये आपको एक स्मार्ट कीबोर्ड मुहैया कराता है. इस कीबोर्ड की मदद से आप एक फोरकास्टिंग सिस्टम के साथ बहुत तैजी से टाइप कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें ईमोजी के बहुत सारे कलेक्शन हैं जो पूरी तरह से आपके लिए तैयार रहेंगे. बस एक बात का ख्याल रखना है कि कि आपको इनका इस्तेमाल करने के लिए इस कीबोर्ड सिस्टम को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.
आजकल के अधिकांश सेल फोन में ईमोजी सर्विस एक्टिवेट की हुई होती है. लेकिन यदि आपके फोन में ये नहीं है या आप इसे रिकंफिगर करना चाहते हैं तो हम यहां आपोक बताएंगे कि आप ईमोजी कीबोर्ड मेनू कैसे खोज सकते हैं.
आईफोन के लिए:
सबसे पहले Settings> General> Keyboard> Types of keyboards सेक्शन में जाएं. वहां Add new keyboard ऑप्शन सलेक्ट करें. सामने एक लिस्ट दिखाई देगा. इसमें ईमोजी को ऐड और सलेक्ट करने के लिए नए कीबोर्ड का ऑप्शन डिस्पले होगा.
एंड्रॉयड के लिए:
आपको Settings menu > Language> Keyboard and input methods> Google keyboard> Advanced Options में जाना होगा. वहां जाकर आप फीजिकल कीबोर्ड के लिए ईमोजी को एनेबल कर सकते हैं.