यदि आप अपने iPhone Personalize करना चाहते हैं तो उसमें Ringtone Download करना एक बहुत अच्छा आइडिया हो सकता है. आमतौर पर iPhone में रिंगटोन पहले से मौजूद होते हैं. ये कई तरह के होते हैं.
आप अपनी पसंद के अनुसार इन्हें सेट कर सकते हैं. लेकिन यदि आप रिंगटोन की पहले से मौजूद लिस्ट में कोई अपना खास रिंगटोन या म्यूजिक ऐड करना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. ये काम डाउनलोडिंग की मदद से किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप ये कैसे कर सकते हैं.
iTunes Store अपनी पसंद का न केवल म्यूजिक खरीदने का ऑप्शन देता है; बल्कि आप यहां से रिंगटोन भी डाउनलोड कर सकते हैं. अपने iPhone पर iTunes स्टोर ऐप को कनेक्ट कीजिए, फिर More पर क्लिक कीजिए:
इसके बाद Tones को क्लिक कीजिए:
यहां उपलब्ध रिंगटोन्स में से अपनी पसंद का रिंगटोन खोज सकते हैं. इसके लिए आपको Features, Charts, या Genres मेनू में जाना होगा:
रिंगटोन के प्राइस पर क्लिक कीजिए और फिर Buy Tone पर क्लिक करते हुए कंफर्म कीजिए:
इसके अलावा, आप अपने आईफोन के लिए रिंगटोन क्रिएट करना चाहते हैं तो आप अपने पीसी में स्टोर किए गए म्यूजिक ट्रैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए प्लीज इस विषय पर लिखा गया हमारा how to create a ringtone using iTunes आर्टिकल पढें.
ऐसी कई वेबसाइटें हैं जहां से आप अपने आईफोन के लिए फ्री रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं. इन वेबसाइटों में से कुछ सबसे लोकप्रिय साइटें हैं Myxer और Audiko. बाद वाला वेबसाइट आपको अपनी म्यूजिक फाइलों को भी कंवर्ट करने का मौका देता है. इन दोनों साइटों को आप अपने मोबाइल फोन से एक्सेस कर सकते हैं. यहां से फ्री, और सबसे जरूरी, कानूनी ढंग से रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं.
आप यदि अपने iPhone के लिए पहले से मौजूद रिंगटोन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी पसंद का रिंगटोन तैयार भी कर सकते हैं. इसके लिए हमारा आर्टिकल how to create MP3 ringtones for your iPhone और how to create MP3 ringtones for your iPhone on Mac पढ़ें.
आप अपने iPhone में किसी विशेष कॉन्टैक्ट को खास रिंगटोन असाइन कर सकते हैं. इसका फायदा ये होगा कि जब भी उस नंबर से कॉल आएगी आप रिंगटोन के बजने से तुरंत पहचान जाएंगे कि ये उस खास कॉन्टैक्ट का फोन है. ऐसा करने के लिए अपने फोन पर Contacts ओपन कीजिए. जिस कॉन्टैक्ट को कस्टम रिंगटोन देना चाहते हैं उस पर टैप कीजिए. अब कॉर्नर में Edit को टैप कीजिए:
नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए Ringtone तक आइए फिर इसे टैप कीजिए:
डिफॉल्ट रिंगटोन में से सलेक्ट कीजिए. या आप नया रिंगटोन भी खरीद सकते हैं. इसके लिए Buy More Tones को क्लिक करना होगा: