iPhone per App Hide kare

आपको अपने iPhone, iPad, or iPod की प्राइवेसी या मेन स्क्रीन का फ्री स्पेस बढ़ाना हो, तो अब ये संभव है. आप अपने Apple iOS और MacOS डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप को छिपा या Hide कर सकते हैं. यही नहीं, इन छिपे हुए ऐप्स तक पहुंचने का भी आसान रास्ता है. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे.

iOS Apps Hide करें

ऐप स्टोर से डाउनलोड किए गए अपने iOS ऐप्स को हाइड करना, छिपाना हो तो यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:

1) सबसे पहले, App Store ओपन करें और Today टैब में जाएं.

2) फिर अपने यूजर आइकन (सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद आपकी तस्वीर) की मदद से अपने प्रोफाइल में जाएं. यहां Purchased ऑप्शन चुनें. यदि आपके पास family अकाउंट है, तो आपको अपना नाम सलेक्ट करना होगा ताकि केवल आपका परचेज दिखाई दे.

3) आप जिन ऐप्लिकेशन को छिपाना चाहते हैं, उन्हें खोजें. फिर उनको उंगलियों से बायीं ओर स्लाइड करें. अब Hide सलेक्ट करें. अंत में Ok दबाएं:

हाइड किए गए iOS ऐप्स ओपन या डाउनलोड करें

यदि आप किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड या ओपन करना चाहते हैं, जो पहले से छिपा हुआ है, तो आपको यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करना होगा:

1) सबसे पहले App Store ओपन करें और Today सेक्शन में जाएं.

2) अपना यूजर आइकन सलेक्ट करें, जो सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद होगा. अब अपने Apple ID को दबाएं. यदि आपका डिवाइस आपको लॉग-इन करने के लिए कहता है तो अपने अकाउंट क्रिडेंशियल्स डालें और फिर OK क्लिक करें.

3) तब तक नीचे स्क्रॉल करते रहिए जब तक आपको iTunes in the Cloud ऑप्शन नहीं मिल जाता. इसके बाद Hidden purchases सलेक्ट कीजिए. आखिर में, आप जिस ऐप्लिकेशन को फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे खोजें. और download from Cloud सलेक्ट करें. यदि ऐप डाउनलोड किया हुआ है, पर हाइडेड है, तो आप इसे एक्सेस करने के लिए Open को भी सलेक्ट कर सकते हैं:

Mac ऐप्स हाइड करें

आप चाहें तो अपने मैक ऐप्स को भी हाइड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कीजिए:

1) शुरू में अपने मैक पर App Store ओपन कीजिए.

2) अब सबसे नीचे अपने नाम पर क्लिक करते हुए अपनी प्रोफाइल में जाइए. सामने जो Accounts पेज ओपन होगा, उसमें आपको उन सभी ऐप्स की लिस्ट दिखेगी, जिन्हें आपने खरीदा है. यदि आपका अकाउंट शेयर्ड अकाउंट है तो अपने ऐप्स को देखने के लिए आपको सबसे पहले Purchased के तहत अपना नाम सलेक्ट करना होगा.

3) जिस भी ऐप को आप हाइड करना चाहते हैं, उस पर अपने माउस का कर्सर रखें, और तीन डॉट्स आइकन को क्लिक कर दें. इसके बाद Hide purchase ऑप्शन सलेक्ट करें. आखिर में, कंफर्मेशन मैसेज को एक्सेप्ट कर लें:

Mac ऐप्स अनहाइड करें

मैक पर उन ऐप्स को अनहाइड करना हो, जिन्हें आपने पहले हाइड किया है, तो यहां बताए गए निर्देश का पालन करें:

1) सबसे पहले अपने मैक पर App Store में जाएं. यदि जरूरत हो तो लॉग-इन कर लें.

2) अपने नाम को क्लिक कर अपना अकाउंट ओपन करें और फिर सबसे ऊपर दाहिने कोने में स्थित View Information को सलेक्ट करें.

3) इसके बाद Hidden items में जाएं और Manage को क्लिक करें.

4) अब आप जिस ऐप को अनहाइड करना चाहते है, उसे खोज लें.Show ऑप्शन को सलेक्ट करें और अंत में Ok को दबा दें.

Picture: © Zeynep Demir - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iPhone पर App Hide कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.