क्या आप एक से अधिक भाषाओं में काम करते हैं. क्या आप जिस Keyboard पर काम कर रहे हैं आपको लगता है कि ये उस कीबोर्ड से अलग है जिस पर आप काम करने के अभ्यस्त हैं. तो शायद आप तब बहुत परेशान होते होंगे जब आपकी 'फॉरेन' लैंग्वेज को यूज करने और उसे पहचानने के लिए अपने स्क्रीन पर क्लिक करना पड़ता है.
खुशी की बात है कि विंडोज आपके लिए एक बेहद आसान उपाय लाया है जिसकी मदद से आप बेहद साधारण तरीके से कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करते हुए रजिस्टर की गई भाषाओं के बीच आगे पीछे टॉगल कर सकते हैं.
विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक से अधिक भाषा में कीबोर्ड को एनेबल करने के बाद आप उन भाषाओं के बीच अपना विकल्प चुनने को जो अलग अलग कीबोर्ड लेआउट का इस्तेमाल करते हैं, या तो Language bar या Keyboard shortcut का प्रयोग कीजिए.
यदि आपका एक से अधिक भाषा का रजिस्ट्रेशन है तो डिफॉल्ट रूप से लैंग्वेज बार विंडो स्क्रीन के नीचे टास्कबार के साथ नजर आता है. लैंग्वेज बार तब भी दिखाई देगा यदि कोई भी एक भाषा रजिस्टर्ड हो. या यदि यूजर ने उसे छिपाने का विकल्प चुना हो. लैंग्वेज बार का इस्तेमाल करते हुए कीबोर्ड लेआउट को स्विच करना हो तो स्क्रीन पर दिए गए भाषा के संक्षिप्त शब्दों पर क्लिक करें. जैसे कि हिंदी के लिए HI होगा जबकि अंग्रेजी के लिए EN होगा. आपने जिस भी भाषा को रजिस्टर किया हुआ है उसका मेनू दिखाई देगा. आप उसमें से मनचाही भाषा को चुन लें ताकि कीबोर्ड का लेआउट बदला जा सके.
यदि आप इस प्रक्रिया को और आसान बनाना चाहते हैं तो आप कीबोर्ड लेआउट के बीच टॉगल करने के लिए ALT + Shift कीज को एक साथ दबाएं.
Image: © Pankaj Patel - Unsplash.com