एक्सटरनल हार्डवेयर डिवाइस यानि बाहरी हार्डवेयर उपकरणों जैसे कि पेन ड्राइव प्रतिदिन स्टोरेज के साथ-साथ फाइलों और फोल्डरों को ट्रांसफर करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयोग की जाती है. पेन ड्राइव का प्रयोग करते हुए एक बड़ी दिक्कत ये आती है कि ड्राइव से कई बार फाइल और फोल्डर पूरी तरह लापता हो जाते हैं. ऐसा कई कारणों से संभव है. जैसे कि हिडेन मोड सेटिंग के साथ समस्या हो या कोई मालवेयर वाइरस आ जाए. ऐसी स्थिति से निपटने और पेनड्राइव मे स्टोर फाइल को देखने के थोड़ी से मेहनत करनी होती है. आइए जानते हैं.
यदि आपने अपना फ्लैश ड्राइव फॉरमैट नहीं किया है तो सबसे पहले जांच करें कि आपकी कोई फाइल हिडेन मोड में तो स्टोर नहीं हैं. इन्हें अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने के लिए ऑटोरन एक्स्टर्मिनेटर को डाउनलोड करें और सारे नियमों का पालन करें. एक बार हो जाने पर फाइल को निकालें (एक्सट्रैक्ट) और AutorunExterminator पर डबल-क्लिक करें. अपने कंप्यूटर में अपना पेन ड्राइव प्लग-इन करें. इससे आपके पेन ड्राइव से साथ ही साथ आपकी ड्राइव से autorun.inf फाइलें हट जाएंगी.
इसके बाद, Start मे जाकर Run पर क्लिक करें और उसमे cmd टाइप करें. फिर OK को क्लिक करें.
ये मानते हुए कि आपकी पेन ड्राइव G ड्राइव में लोकेटेड है, निम्नलिखित कमांड को Command Prompt में डालें. ध्यान रखें कि यदि आपकी पेन ड्राइव अलग ड्राइव में है तो आपको g की जगह दूसरा उचित लेटर डालना चाहिए:
attrib -h -r -s /s /d g:\*.*
अब आप पेन ड्राइव में अपनी फाइलों को देख सकते हैं.
Image: © Milana Basic - Shutterstock.com