ऑटोरन को पूरी तरह से एक एंटी-मालवेयर टूल नहीं माना जा सकता है पर यह कई ऐप के लिए यह काम करता है.ऑटोरन एक्सटर्मिनेटर रियलटाइम में कंप्यूटर को वाइरस से सुरक्षित रखता है. यह उन सभी फाइलों से आपके सिस्टम को बचाता है जो "autorun.inf" एक्सटेंशन को यूज करते हैं. यह एकसार पेनड्राइव में पाया जाता है. इंस्टाल होने के बाद यह आपके सिस्टम की सभी गतिविधियों पर नजर रखता है. सभी ड्राइव में स्कैन करके यह "autorun.inf" को सर्च करता है. आपके सिस्टम का कोना-कोना इसकी नजर से निकलता है. स्कैन करने के बाद ऑटोरन आपको एक स्कैन रिपोर्ट उपलब्ध कराता है. पाई गई"autorun.inf" फाइलें स्वयं ही डिलीट कर दी जाती हैं.