सेफ्टीपिन नाम यह ऐप बहुत खास है. दिल्ली, गुडगाँव या आस पास के इलाकों में शिफ्ट करने या उस रास्ते से गुजरने से पहले इस ऐप पर उस इलाके की सेफ्टी रेटिंग देखें. यह रेटिंग उस इलाके में सड़कों पर लाइट, पुरानी घटनाएं, चहल-पहल आदि पर निर्भर करती है. अगर जाने-अनजाने आप अनसेफ इलाके में चले जाते हैं तो यह आपके घर वालों को एक नोटिफिकेशन भेजता है. आपको भी एक नोटिफिकेशन आएगा. ताकि आप सेफ रास्ता ले सकें. इस ऐप को प्लेस्टोर पर 4.7 स्टार मिले हैं. यानी ऐप काफी कारगर है.