Microsoft Excel me data ka screenshot kaise lein

Microsoft Excel में कूल फीचर्स की भरमार है. इसमें से एक फीचर की मदद से आप अपनी स्प्रेडशीट में डेटा सेल का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इससे आपको अपनी जानकारियों को आसान और स्पष्ट तरीके से पेश करने का मौका मिलता है, जिसे आसानी से पढ़ा और समझा जा सके.

हालांकि ये स्क्रीनशॉट स्टैटिक इमेज के तौर पर सेव कर लिए जाते हैं. इसलिए जानकारियों के बदलने पर ये अपडेट नहीं हो पाता. ऐसे में ये फीचर बहुत फायदेमंद है और इसे आगे के इस्तेमाल के लिए दूसरे ऑफिस सॉफ्टवेयर, जैसे कि वर्ड, पावर प्वाइंट या आउटलुक, में आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है.

एक्सेल का स्क्रीनशॉट कैसे लें

अपना स्प्रेडशीट ओपन करें और जिस हिस्से को कॉपी करना चाहते हैं उस पूरे सेल की रेंज को सलेक्ट करें.

Home टैब में जाइए और Paste बटन को क्लिक कीजिए. अब As Picture ऑप्शन को स्क्रॉल कीजिए और Copy as Picture को सलेक्ट करें:


एक छोटा विंडो ओपन होगा. ये आपको उस फाइल को चुनने की सलाह देगा जिसमें आप तस्वीर को सेव करना चाहते हैं:


यहां अपने हिसाब से ऑप्शन चुनिए और फिर OK बटन को दबाइए. आपकी इमेज फाइल अब उपलब्ध हो जाएगी और आप इसे दूसरे ऐप्लिकेशन में पेस्ट कर सकेंगे:


Image: © Dzmitry Kliapitski - 123RF.com

यह भी पढ़ें
  • Excel me screenshot kaise le
  • How to take screenshot in excel - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Excel screenshot shortcut key - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Microsoft Excel में डाटा का स्क्रीनशॉट कैसे लें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें