Android par Google Chrome me sare tab ko ek saath close kare

Google Chrome Desktop Version की तरह Google Chrome - Android आपको ब्राउजिंग सेशन के दौरान टैब के इस्तेमाल की सुविधा देता है. इससे आप एक बार में कई वेबपेज को आसानी से एक्सेस कर पाते हैं, और साथ ही उन पर बीच-बीच में नजर रख पाते हैं.

यदि आपने एक साथ कई टैब ओपन कर लिए हों और चाहते हों कि एक-एक करके बंद करने की जगह उन्हें एक बार में क्लोज करना चाहते हों, तो आज आपको इसका आसान रास्ता बताएंगे.

Android पर Google Chrome में सारे टैब क्लोज करें

एंड्रॉइड डिवाइस पर गूगल क्रोम को लॉन्च करें. सर्च बार के बगल में आपको एक बटन दिखेगा जिसमें नंबर होगा. ये बताएगा कि आपने उस वक्त कितने टैब ओपन किए हैं। उस बटन को टैप कीजिए:


menu बटन > Close all tabs को टैप करें:


आपके सभी टैब अब बंद हो जाएंगे.

Image: © Alexey Malkin - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android पर Google Chrome में सारे Tab क्लोज करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.