Configuration Error: Windows mein executable files run nahin ho raha

कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स कंप्यूटर में Configuration Error हो या किसी तरह की Virus की समस्या हो तो एक्जेक्यूटिबल फाइल को रन करने में असमर्थ होते हैं. ऐसे मामलों में यूजर्स विंडो प्रोग्राम को भी लॉन्च नहीं कर सकते हैं.

आप अपने .exe Files को लॉन्च करने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर सिस्टम का कंफिगरेशन चेक करें कि कहीं आपकी फाइलें कम्पैटिबल तो नहीं हैं. यदि आपका सिस्टम चेक कर लेता है कि ऐसा कुछ नहीं है, तो इसके बाद हम सुझाव देंगे कि आप अपने कंप्यूटर में वायरस की जांच करें, इसे ठीक करने से आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

Windows पर .exe Files Run कैसे करें

Windows के सभी वर्जन के लिए

आगे हम जो समाधान बता रहे हैं वो विंडोज के सभी वर्जन के लिए है.

सबसे पहले Start > All Programs > Accessories > Notepad पर क्लिक कीजिए.

अब नीचे बताया गया कोड नोटपै़ड पर कॉपी-पेस्ट कीजिए:

Windows Registry Editor Version 5.00 
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile]       
"EditFlags"=hex:d8,07,00,00
@="Application"
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shell]
@=""
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shell\open]
@=""
"EditFlags"=hex:00,00,00,00
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shell\open\command]
@="\"%1\" %*"
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shellex]
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shellex\PropertySheetHandlers]
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\shellex\PropertySheetHandlers\{86F19A00-42A0-1069-A2E9-08002B30309D}]
@=""
[HKEY_CLASSES_ROOT\exefile\DefaultIcon]
@="%1"

अब आपको Save As को क्लिक करना है. अपने फाइल का नाम .reg एक्सटेंशन के साथ रखिए. फिर अपने फाइल टाइप के रूप में All Files को सलेक्ट कीजिए. फिर, Save को क्लिक कीजिए.

नोटबुक को बंद करें और .reg file > Merge पर राइट क्लिक कीजिए. फिर Yes को क्लिक करें और खत्म करने के लिए OK बटन को दबाएं.

विंडोज XP और विंडोज 2000 यूजर्स

यदि आप विंडोज XP या विंडोज 2000 यूजर्स हैं तो यहां बताए गए तरीके से अपनी समस्या को हल कर सकते हैं.

अपने Control Panel की ओर बढ़ें और Folder Options को क्लिक करें. फिर File Type टैब को सलेक्ट करके New पर क्लिक करें:

अब File Extension फिल्ड में EXE टाइप करें और फिर OK करें:


यहां कंप्यूटर EXE एक्सटेंशन को अपने आप सलेक्ट कर लेगा. काम जारी रखने के लिए Restore को क्लिक करें और फिर डायलॉग बॉक्स को बंद कर दें.

विंडोज Vista यूजर्स

यदि आप विंडोज Vista यूजर हैं तो यहां बताया गया हल आपके काम आएगा.

सबसे पहले Winhelponline पर जाएं और उस कंप्रेस्ड फाइल को डाउनलोड करें जिसमें EXE एक्सटेंशन है. इसके कंटेन्ट को अपने डेस्कटॉप पर रखें.

इसके बाद, Exefix_Vista.reg फाइल को डबल चेक करें और Yes > OK को सलेक्ट करें.

आपका प्रोग्राम सामान्य हो जाना चाहिए.

विंडोज XP, Vista और विंडोज 7 यूजर्स

आगे बताया गया हल Windows XP, Windows Vista और Windows 7 यूजर्स के लिए है.

RstAssociations (.scr version) को डाउनलोड करके रन करें. ध्यान रखें कि ये RstAssociations is compatible with विंडोज XP, Vista और 7 के साथ कंपैटिबल हो, 32 और 64 बिट वर्जन दोनों.

Exe को चेक कीजिए और Restore को क्लिक कीजिए. अब आपके पीसी को रीस्टार्ट करने की जरूरत होगी.

Image: © snig - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Configuration Error: Windows में .exe File Run कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें