Error 404 kya hai?

अक्सर इंटरनेट ब्राउज करते करते हम ऐसे पेज पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर लिखा है error 404 या 404 file not found. यह पेज असल में एक Error Page होता है जिसका मतलब होता है कि जिस पेज पर आप जाना चाहते हैं वह अस्तित्व में नहीं है.

Error 404 का क्या मतलब होता है?

अक्सर कोड में भी गलती होती है और आपके टाइपिंग में भी. URL गलत होने पर आप अक्सर ऐसे पेज पर जाते हैं जिसकी कोई भी जानकारी सर्वर में नहीं होती है. यानी या तो यह पह है ही नही या डिलीट कर दिया गया हो. 404 का पहला 4 बताता है कि यह एक "बैड एड्रेस" यानि यानि गलत एड्रेस है वहीँ अंत का 4 बताता है की यह यह एक "बैड URL" है. सर्च इंजन इस पेज को इंडेक्स नही करते हैं. अगर आपके पास कोई वेबसाईट है जिसमे यह पेज है तो फटाफट इसको रिपेयर कर लेना चहिए. वरना रैंकिंग पर असर पड़ सकता है.

Image: © georgejmclittle - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Error 404 क्या है?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.