Among Us: Kya hai aur kaise khelein

साल 2018 में रिलीज हुआ Among Us अपने एडिक्टिव नेचर के कारण काफी लोकप्रिय गेम बन गया है. गेम का प्रीमाइस साधारण है, 4 से 10 प्लेयर के छोटे से ग्रुप में एक या दो इम्पोस्टर होता है. इन्हें खोजकर बाहर करना जरूरी होता है, वरना ये गेम के दूसरे प्लेयर्स को एक के बाद एक मार देते हैं. और फिर जहाज तहस-नहस कर डालते हैं. क्या आप Among Us गेम के बारे में और जानना चाहते हैं? चलिए हम बताते हैं, कि इस गेम को कैसे खेला और जीता जा सकता है!

Among Us क्या है

बेहद साधारण और टू डाइमेंशनल ग्राफिक्स के बावजूद Among Us लोगों के बीच सनसनी बन चुका है. ये हर कोई मानने लगा है कि एक बार आपने इसे खेलना शुरू किया तो घंटों आप इसमें डूबे रहेंगे.

क्या कभी आपने पार्टी गेम “wink murder” (जहां आप दूसरे प्लेयर को चुपचाप, बस पलकें झपका कर मार डालते हैं), या Liar खेला है. Among Us भी इन्हीं के जैसा है. इसमें आपको उस प्लेयर को पहचानना होता है जो धोखेबाजी कर रहा है और क्रू के दूसरे मेंबर को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे पहले कि वो दूसरे प्लेयर को मारे, उसे निकाल बाहर करना होता है.

इस गेम में आप एक अंतरिक्ष यात्री होते हैं जो स्पेस मिशन में जाने वाला होता है. इसलिए आपको अपने यान को हर तरह से तैयार करना होता है. इसके लिए आपको अपने क्लासमेट्स के साथ मिलकर कुछ टेस्ट भी करने होते हैं. और यहीं आपकी टीम में एक इम्पोस्टर छिपा हुआ होता है. उसका काम टीम के सारे मेंबर को बिना सामने आए, मारना होता है.

और यहीं आपकी जासूसी करने की क्षमता काम में आती है. आपको चुपचाप दूसरे प्लेयर्स के बिहेवियर को देख कर पता लगाना होता है कि कौन भेदिया है, यानी इम्पोस्टर है. आप किसी पर भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि वो हत्यारा कोई भी हो सकता है... यहां तक कि आप भी. जानना चाहेंगे कि इस गेम को कैसे स्टार्ट करते हैं? तो चलिए सबसे पहले गेम के नियमों को जान लेते हैं.

Among Us कैसे खेलें

सबसे पहले तो आप इस गेम को यहां से डाउनलोड कर लें. अगर आप इसे मोबाइल पर खेलना चाहते हैं, तो ये पूरी तरह फ्री है. अगर आपको पीसी पर खेलना है तो इसके लिए आपको कुछ पैसे (5 डॉलर का सांकेतिक भुगतान) देने होंगे. पीसी के लिए गेम को Steam से डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे आप पीसी यूजर हैं तो इसे फ्री में भी खेल सकते हैं. इसके लिए आपको एंड्रॉयड एमुलेटर (बेस्ट एमुलेटर के बारे में जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें.) की मदद लेनी होगी.

गेम डाउनलोड कर लेने के बाद आपको तय करना है, कि आप इसे लोकली (पीसी वर्जन में) खेलेंगे या ऑनलाइन. या आप अपने दोस्तों के साथ इसे प्राइवेट तरीके से खेलना चाहते हैं, या किसी अजनबी के साथ खेलनेंगे. अगर आप ऑनलाइन खेलना चाहते हैं तो 'Online' ऑप्शन क्लिक करें और उपलब्ध गेम या सर्वर में से किसी एक को चुन लें. इस गेम में 5 से 10 प्लेयर्स होते हैं.

शुरू में ही, अपना कलर और हैट चुन लें. गेम में भाग लेने वालों की संख्या के मुताबिक एक या दो इम्पोस्टर्स होंगे. गेम स्टार्ट होने के कुछ ही सेकेंड के भीतर आपको अपनी भूमिका के बारे में पता चल जाएगा.

Innocent Crew Member कैसे बनें

अगर आप निर्दोष क्रू मेंबर हैं, तो आपका मिशन अंतरिक्ष यान को तैयार करना है और साथ ही साथ, भेदिए को खोजना और उसे निकाल बाहर करना है. ध्यान रहे कि इम्पोस्टर यान को तरह तरह से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा ताकि क्रू मेंबर में आपस में संदेह पैदा हो और वो उन्हें आसानी से मार सके: समस्या से निपटने के लिए अपने टीम के साथियों का साथ दें और उनसे सहयोग करें.

टीम की गतिविधियों पर नजर रखने वाले कैमरे और टीम के मैप पर आप अपनी टीम के दूसरे साथियों की गतिविधियों को देख सकते हैं. उन पर नजर रखें कि वे कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं. उनके संदेहास्पद व्यवहार कारण पता करें. अगर आपको किसी टीम मेंबर का शव मिलता है, तो तुरंत चर्चा के लिए मीटिंग करें और हत्यारे की पहचान करने और उसे बाहर निकालने के मुद्दे पर वोटिंग करें. अगर आपको लगता है कि इम्पोस्टर के बारे में आपको किसी पर शक है, तो आप कभी भी आपातकालीन मीटिंग बुला सकते हैं.

अगर किसी को बाहर निकालने के लिए कोई वोटिंग नहीं हो पाती, तो गेम जारी रहेगा; लेकिन यदि किसी के खिलाफ फैसला ले लिया जाता है, तो उसे अंतरिक्षयान से बाहर कर दिया जाएगा. फिर गेम बताएगा कि वो निर्दोष था, या इ्म्पोस्टर.

Impostor की तरह एक्ट कैसे करें

अगर आप हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं, तो नॉर्मल काम करते रहने का नाटक करें. जब आप मारपीट करने के लिए सुविधाओं को तहस-नहस करोगे और आजादी से घूमोगे. उस वक्त टीम के दूसरे मेंबर आपकी शैतानियों से निपटने में व्यस्त होंगे. यान के निकास द्वार के आस पास चहलकदमी करें और सबको चकमा देने के लिए शॉर्टकट्स का पता करें.

किसी एक कमरे में अपने विक्टिम को पकड़ें और दरवाजे को बंद कर उसे मारें ताकि कोई आपको देख ना ले: इस तरह कोई ये समझ नहीं पाएगा कि आपको उस मेंबर का शव मिला, या आपने उसे मारा है. और याद रहे: हत्या के लिए दूसरे प्लेयर्स पर दोष मढ़ें ताकि कोई ये ना जान पाए कि ये काम आपने किया है. आप जिंदा रहना चाहते हैं तो आपको झूठ बोलना और
निर्मम बनना होगा.

अब जब आप जान गए हैं कि कैसे खेला जाता है, तो अपने पहले गेम को शुरू करें. चाहे आप इसे मोबाइल पर खेलें या पीसी पर, आपको बहुत मजा आएगा!

Photo: © Among Us.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Among Us: क्या है और कैसे खेलते हैं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें