Memory Card me Apps kaise move karein

अपने स्मार्टफोन का भरपूर आनंद उठाने के लिए आपको अधिक Memory की जरूरत होती है. जब आपका फोन लो या मीडियम रेंज का होता है तो इसकी मेमोरी क्षमता भी लिमिटेड होती है. कई बार तब भी आपको अधिक मेमोरी की जरूरत पड़ती है, जब आप ढेर सारे ऐप का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन इसमें आपकी मदद कर सकता है. इसमें आप किसी खास ऐप्लिकेशन को अपने फोन के एसडी मेमोरी कार्ड में ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये कैसे किया जा सकता है.

नया प्रोसेस

लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स (Mashmallow के वक्त से ही) ने आपके फोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन को मेमोरी कार्ड में मूव करने के तरीके को जटिल बना दिया है. पर कुछ बदलाव से इसका फायदा उठाया जा सकता है: इससे डिवाइस की सेक्योरिटी मजबूत हुई है और ऐप के फंक्शन भी बेहतर हुए हैं. अब हम आपको विस्तार से उन स्टेप्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फॉलो करेंगे.

अपना SD कार्ड सेट करें

सबसे पहले आपको अपने एसडी कार्ड को कंफिगर करना होगा और उसे इंटरनल स्टोरेज में तब्दील करना होगा. इसके लिए आपको कार्ड की फॉरमैटिंग करनी पड़ेगी. तो हम सलाह देंगे कि सबसे पहले आप सारे डेटा का बैकअप बना लें ताकि बाद में किसी गड़बड़ी से निपटा जा सके. ये भी याद रखें कि जैसे ही आप ये प्रोसेस शुरू करेंगे, आपका SD कार्ड आपके फोन का इंटरनल मेमोरी बन जाएगी और इसलिए आप पहले जैसे सुविधाजनक तरीके से इसे निकाल नहीं पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके डिवाइस का ऑपरेशन उस हिस्से पर निर्भर होगा जिसमें कार्ड है.

तो जैसे ही आप SD कार्ड इंसर्ट करेंगे तो आपके टॉप ड्रॉप डाउन मेमोरी में नोटिफिकेशन दिखाई देगा. यहां Configure को सलेक्ट कीजिए और Use as internal storage. को चुनिए. इसके बाद आपको Delete and format. बटन दबाना होगा. याद रखें कि ये सब करने से पहले आपको बैटरी खूब अच्छे तरीके से चार्ज कर लेनी होगी. क्योंकि इस पूरी प्रक्रिया में काफी एनर्जी खर्च होने वाली है.

माइग्रेट डेटा

ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने के बाद, आपका फोन मैसेज दिखाएगा कि आपका कार्ड ज्यादा फास्ट नहीं है. ऐसे में चिंता ना करें. ये नॉर्मल मैसेज है. इसका मतलब आपके फोन का सिस्टम एसडी कार्ड को आशिंक स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

इसके बाद, Settings में जाएं और Storage को चुनें. यहां SD card खोजें इसे सलेक्ट करें. इसके बाद additional menu (सबसे ऊपर दाहिनी ओर मौजूद थ्री वर्टिकल डॉट) को क्लिक करें. सामने ड्रॉप-डाउन मेनू में जाकर Migrate data सलेक्ट करें.

ऐप्स को कार्ड में डालें

माइग्रेशन का काम पूरा हो जाने के बाद, जिसमें कई मिनट लग सकते हैं, आप ऐप्लिकेशंस को अपने एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं. प्रोसेस का ये हिस्सा हर बार दोहराना होगा जब-जब आप किसी ऐप को अपने एसडी मेमोरी में ट्रांसफर करेंगे. याद रखें कि जितने भी सिस्टम ऐप्लिकेशन (Google Maps, YouTube, Chrome वगैरह.) हैं, उन्हें कार्ड में मूव नहीं किया जा सकता है.

अब क्या आप आखिरी स्टेप के लिए तैयार हैं? तो Settings ओपन कीजिए, Applications में जाइए और किसी ऐप को चुनिए. Storage ऑप्शन में जाकर Change बटन दबाइए और अपना SD card चुनिए. आपको हर ऐप्लिकेशन के साथ ये लास्ट स्टेप दोहराना होगा.

Photo: © Alexey - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Memory Card में ऐप्स कैसे ट्रांसफर करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.