Windows Startup mein TeamViewer ko automatically launch karein

TeamViewer ऐसा सॉफ्टवेयर है जो डेस्कटॉप शेयरिंग, ऑनलाइन मीटिंग, फाइल ट्रांसफर वगैरह के जरिए शेयरिंग की सुविधा देता है. यदि आप इस सॉफ्टवेयर का बार बार इस्तेमाल करते हैं तो क्यों ना इसे अपने विंडोज स्टार्टअप प्रोग्राम की लिस्ट में ऐड कर दें. इससे आप जब भी अपना कंप्यूटर ऑन करेंगे ये सॉफ्टवेयर अपने आप लॉन्च हो जाएगा.

Windows लॉन्च के वक्त TeamViewer को अपने आप स्टार्ट करें

टीम व्यूअर इंटरफेस में जाइए और Extras > Options को क्लिक कीजिए:


अब General सेक्शन में जाकर Start TeamViewer with Windows को क्लिक करें.

आपके सामने स्क्रीन पर एक नया डायलॉग ओपन होगा. इसमें आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा और कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा:


ये पासवर्ड आपके कंप्यूटर को रिमोट तरीके से एक्सेस करने में मदद करेगा. इससे आप करीब करीब कहीं से भी कुछ ऑपरेशन को संचालित कर सकते हैं.

Image: © TeamViewer.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Window Startup में TeamViewer अपने आप लॉन्च कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.