Facebook Messenger mein awaz aur vibration ko band karein

Facebook Messenger आवाज या वाइब्रेशन के साथ Notification देता है. आप चाहें तो इस तरह के नोटिफिकेशन को रोक सकते हैं. ये करना बहुत आसान है। बस आपको उन्हें disable करना होगा.

Facebook Messenger में Sound और Vibration Disable करें

फेसबुक मैसेंजर में आवाज और वाइब्रेशन को डिसेबल करना हो तो पहले इसमें साइन इन करें। Settings को टैप करें और In-App Sound और <In-App Vibrate</bolD> को टॉगल करते हुए OFF ऑप्शन दबाएं:


Image: © Denys Prykhodov - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Facebook Messenger में साउंड और Vibration Disable करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.