फोटो पर कोई आइटम क्लिप करने के लिए आपको ग्राफिक एक्सपर्ट होना भी जरूरी नही है. एक ऑनलाइन टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से आप बस कुछ क्लिक करके अपनी तस्वीर को क्लिप कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात - यह फ्री है!
आपको क्लिपिंग को और क्रॉपिंग के बीच कन्फ्यूज नहीं होना है. क्लिपिंग इस प्रोसेस को कहते हैं जिसकी सहायता से आप किसी तस्वीर से कोई ऑब्जेक्ट कटआउट बना कर बाहर निकाल सकते हैं. अब चाहे तो वो किसी का चेहरा हो, कोई ऑब्जेक्ट जैसा कार, टॉवर या बिल्डिंग हो, जानवर हो या कोई इंसान. आम तौर पर इसक प्रयोग कैरीकेचर बनाने, मॉडल को किसी प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए बैकग्राउंड बदलने के लिए किया जाता है. चुनाव में भी बड़े-बड़े पोस्टरों पर नेताओं की तस्वीर को अलग से जोड़ने के लिए इसी का प्रयोग किया जा सकता है. इन सबके अलावा आप किसी की तस्वीर का बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं. और फ्रेम बदल सकते हैं. यह आम तौर पर विज्ञापनों में प्रयोग किया जाता है.
जब फोटोमोंटाज बनना शुरू हुआ था तब क्लिपिंग मैनुअली की जाती थी. इसके लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. बहुत ही बारीकी से करना पड़ता था. फिर आया फोटोशॉप का ज़माना. पर इसके लिए आपको फोटोशॉप सीखना जरूरी था. इसका ऑटोमेटिक फंक्शन भी उतना कारगर नही होता है.
टेक के मामले में कम जानकारी रखने वालों के लिए और उनके लिए जो महंगे फोटोशॉप सॉफ्टवेयर नहीं खरीद सकते हैं कई वेबसाइटें तो ऑटोमेतेड तरीके से क्लिपिंग करने का ऑप्शन देती हैं. इसमें से एक है Clipping Magic, जिस पर आप फ्री में यह काम कर सकते हैं.
पर अगर आपको कभी-कभी क्लिपिंग करना है तो आप Removebg (bg = background) साइट यूज कर सकते हैं. यह सर्विस पूरी तरह अंग्रेजी में है और आसानी से समझ में भी आ जाती है. बस तस्वीर अपलोड करें और मात्र कुछ सेकेण्ड में प्रोसेस पूरा हो जाता है.
Remove.bg का एल्गो पॉवरफुल है और कई बार पहली बार में ही फोटो का परिणाम बेहतर होता है पर अगर आपको कुछ बदलाव करना है तो इमेज को रीटच कर सकते हैं.
एडिटिंग विंडोज में नीचे की तरफ के हिस्से से आप आसानी से फोटोमोंटाज बना सकते हैं. इसक लिए बस कुछ क्लिक ही करने होंगे. सबसे अच्छी चीज ये है कि ज कटआउट आपने ऊपर बनाया है उसको सीधे उठाकर बैक्ग्राउंड पर लगा देना है. बस एलिमेंट को छोटा या बड़ा करना संभव नही है. दो प्रकार के बैकग्राउंड संभव हैं: यूनिफ़ॉर्म बैकग्राउंड और तस्वीर वाला बैकग्राउंड.
Remove.bg एक तरफ जहां शानदार फीचर से लैस है वहीं दूसरी तरफ इसमें कुछ लिमिटेशन भी हैं. यह तस्वीरें Jpeg, PNG, आदि फॉर्मेट में अपलोड तो कर लेता है पर रिजल्ट यानी फाइनल फोटो केवल PNG (ट्रांसपैरेंसी) फॉर्मेट में ही देता है.
इसी तरह यह किसी भी फॉर्मेट में फोटो ले तो लेता है पर आउटपुट साइज काफी भारी होता है. जैसे की 0.5 (उदहारण के लिए 625 × 400 पिक्सेल के लिए). यह प्रोफेशनल वर्क यह बड़े साइज के फोटोमोंटाज प्रिंट करने के लिए पर्याप्त है. पर सोशल मीडिया या प्रिंट इनविटेशन पर पब्लिश करने के लिए यह अच्छा खास बड़ा साइज है.
पर ध्यान करने वाली बात यह है कि साइज लिमिटेशन केवल फ्री वर्जन के लिए ही है. यह साइट पे-पर-व्यू सुविधा भी देती है जिस पर हाई-डेफिनेशन इमेज भी आउटपुट में सेव की जा सकती है.
अब सबसे जरूरी बात. इसकी ऑटोमेटिक ट्रिमिंग हमेशा प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर जैसे फोटोशॉप की मैनुअल ट्रिमिंग जितनी बेहतर नहीं होगी. काम्प्लेक्स तस्वीर जिसमे सब्जेक्ट सही सी क्लियर न हो, उसमे अच्छे रिजल्ट पाने के लिए पॉवरफुल टूल्स की जरुरत पड़ती है. पर Remove.bg की सहायता से आप ऐसी सभी तस्वीर से अच्छा कटआउट बना सकते हैं जिसमे सब्जेक्ट अच्छा दिख रहा हो. पर असल में यह भी इंसानी आँख से बेहतर परिणाम नही दे सकेगा.
Photo : © PXhere - Remove.bg