State Elections 2020 दुनिया का सबसे बड़े गणराज्यों में से एक भारत एक बार फर से अपनी अगली सरकार का चयन करने के लिए वोट डालेगा. पर आप वोट कैसे डालेंगे? क्या आप आप Voting के लिए Eligible हैं? Vote डालने के लिए क्या क्या जरूरी है, ऑनलाइन अपने वोटिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी कैसे प्राप्त की जा सकती है. आइए जानते हैं.
सबसे पहले सबसे जरुरी बातें. सबका जवाब नीचे पढ़ें.
अगर आपकी उम्र एक जनवरी तक 18 साल हो चुकी है और भारत के नागरिक हैं तो आप वोट डाल सकते हैं.
यह ऑनलाइन की जा सकती है. कुछ जरुरी कागजात हैं जो आपके पास होने ही चाहिए, सबकी लिस्ट और तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है.
यह भी ऑनलाइन पता किया जा सकता है. बस आपके पास आपकी जन्मतिथि, नाम की स्पेलिंग और घर का एड्रेस पता होना चाहिए. इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है.
आपके चुनाव, वोटिंग और बूथ एड्रेस आदि की जानकारी भी ऑनलाइन मिल जाती है. इस आर्टिकल में विस्तार से समझाया गया है कि आप ऑनलाइन इसे कैसे चेक करें.
भारत में फिलहाल यह संभव नही है. आपको आपके पोलिंग बूथ जाना ही होगा. हालाँकि सेनाओं के लिए वोट करने की विशेष सुविधा दी जाती है.
Photo: © cornfield - Shutterstock.com