Lok Sabha Elections 2019: Voter Information, EPIC Number, Polling Booth Address Online pata kare

Lok Sabha Elections 2019 की घोषणा हो चुकी है. चुनाव होने से पहले इस बात की जानकारी पक्की कर लेनी चाहिए कि आपका Voter ID Card बना है या नहीं बना है. Voter List में आपका नाम है या नहीं, आपका वोट कहा पड़ना है, Polling Booth घर से कितना दूर है, इस बात की जानकारी भी ऑनलाइन ली जा सकती है. Election commission of India ने एक ऑनलाइन तरीका पेश किया है.

Voter List में नाम Search करें

इसके लिए Election commission of India NSVP यानी National Voter Service portal की अधिकारिक साइट पर जाना होगा. इसके Search by Details टैब पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, स्टेट, शहर, Assembly constituency के साथ कैप्चा एंटर करके Search पर क्लिक करें:


पूरी जानकारी सही भरने पर आपका नाम, आपके पिता का नाम और पता स्क्रीन पर दिखने लगेगा. आपको View Details पर क्लिक करना है:


इसके बाद आपको अगली स्क्रीन पर आपका Voterपहचान पत्र क्रमांक यानी EPIC No., मतदाता क्रमांक नंबर, Polling Station का पता और Polling Date यानी मतदान की तारीख लिखी मिलेगी:


इस पूरी जानकारी को Print Voter Infromation लिखे नीले बटन को क्लिक करके प्रिंट आउट के रूप में लिया जा सकता है.

Photo: © Election Commission of India.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Lok Sabha Polls 2019: Voter की जानकारी, Polling Booth Details ऑनलाइन पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.