Atal Pension Yojna ke liye SBI account se online kaise apply kare

SBI यानी State Bank of India ग्राहक अब अपने Internet Banking से Atal Pension Yojna (APY) बुक कर सकते हैं. APY के अंतर्गत आवेदक को 1000 रूपए, 2000 रूपए, 3000 रूपए, 4000 रूपए और 5000 रूपए प्रति महीने की पेंशन मिलती है. कितना पैसा यानी प्रीमियम प्रति महीना जमा करना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को पूरा करना होगा. इसको 18 साल की उम्र में शुरू किया जा सकता है और 40 साल तक खरीदा जा सकता है.

Atal Pension Yojana को ऑनलाइन SBI Netbanking से अप्लाई करें

सबसे पहले SBI नेटबैंकिंग पेज पर जाएँ और लॉग इन करें. उसके बाद e-Services पर जाएं और Social Security Schemes (PMJJBY / PMSBY / APY) सेलेक्ट करें:


Select Scheme सेक्शन में Atal Pension Yojana (APY) सेलेक्ट करें, अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें और Submit पर क्लिक करें:


अगली स्क्रीन पर CIF नंबर सेलेक्ट करना होगा जो बैंक की तरफ से दिया जाता है. इस नंबर के आगे अकाउंट होल्डर का नाम भी लिखा होता है. इसके बाद Submit पर क्लिक करें:


इस स्क्रीन पर आपको सारी जरूरी' चीजें सेलेक्ट करनी है. इस पर आपको Pension Amount यानी हर महीने कितनी पेंशन चाहिए, वो अमाउंट, ऑटो डेबिट की डेट Standing Instructions (Auto Debit date), Contribution Periodicity यानी प्रीमियम की डेबिट फ्रीक्वेंसी - मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक में से एक सेलेक्ट करना होगा. अगर हर डेबिट की जानकारी SMS से जरिए चाहिए तो SMS Subscription required में Yes सेलेक्ट करें. Contribution Amount अपने आप बदलता है. यह आपकी प्रीमियम जमा करने की फ्रिक्वेंसी और पेंशन अमाउंट पर निर्भर करता है. सारी जानकारी भरकर Submit पर क्लिक करें:


आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो चुकी है. अब हर महीने एक निश्चित राशि आपके अकाउंट से कटेगी. और 60 की उम्र से पेंशन राशि आपके अकाउंट में आने लगेगी.

Photo: © CRSHELARE - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Atal Pension Yojna के लिए Online Apply करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.