SBI Bank Account Mini Statement Instantly Phone par pae

State Bank of India यानी SBI भारत का सबसे बड़ा बैंक है. यह देश का सबसे बड़ा Government Public Sector Bank है जिसका ATM और ब्रांच लगभग हर ब्लॉक में है. इसीलिए इस बैंक के लिए यह जरूरी है कि वो बैंकिंग को आम लोगों के लिए आसान बनाए. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे SBI Bank Account का Mini Statement Instantly आपके फोन पर पाया जाय. नीचे बताए गए तरीके को पढ़ें.

SBI Account Mini Statement Instantly पाएं

असल में यह सबसे आसान तरीकों में से एक है. आपको बस अपना फोन उठाना है. और उस से एक SMS करना है. पर ध्यान रहे, यह वही फोन नंबर है जो आपके SBI Account में रजिस्टर्ड है. आपको SMS बॉक्स खोल कर यह मैसेज टाइप करना है: REG <Your Account Number> और इसको 09223488888 पर भेज देना है:


यानी अगर आपका अकाउंट नंबर 12345678901 है तो आपको यह SMS भेजना होगा: REG 12345678901.

इसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. उसका रिप्लाई करते समय आपको MSTMT लिखकर 09223866666 पर भेज देना है:


इसीके बाद आपके फोन पर एक SMS के माध्यम से एक मिनी स्टेटमेंट भेजा जाएगा. यानी पिछले 5 ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी:


Photo: © sing lens - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "SBI Account Statement Phone फोन पर कैसे पाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें