Indian Railway PNR Status Phone par Check kariye

Railway PNR Status Check करने के लिए अब इन्टरनेट की जरूरत नहीं है. Indian Railway PNR Check करने के लिए बस एक SMS भेजना होगा. Indian Railway तरफ से आपको PNR Status SMS के माध्यम से ही PNR की जानकारी दी जाएगी. PNR का फुल फॉर्म है Passenger Name Record. इसी के माध्यम से बुकिंग की पूरी जानकारी मिलती है. पर अगर इन्टरनेट है तो आप WhatsApp के माध्यम से से भी PNR Status Check कर सकते हैं.

PNR Status Enquiry SMS से पता करें

PNR में पैसेंजर का नाम, ट्रेन नंबर, ट्रेन का नाम, यात्रा की तिथि और बर्थ बुकिंग की जानकारी लिखी होती है. इसके लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएं, और टाइप करें - PNR<space>PNR Number और भेज दें 139 नंबर पर. उदहारण के लिए - PNR 2452452566:


इसके बाद आपको एक SMS भेजा जाएगा जिसमे बुकिंग की पूरी जानकारी भेजी जाती है.

WhatsApp पर PNR Status चेक करें

सबसे पहले +917349389104 फोन नंबर Contact List में जोड़ें और WhatsApp के नंबर को रीफ्रेश करें. उसके बाद चैट बॉक्स में इस नंबर को खोलें. PNR<space>PNR Number फॉर्मेट में टाइप करें और भेज दें चैट में. उदाहरण के लिए PNR 1234567890 भेज दें:


आपके मैसेज के जवाब में आपको PNR Status की जानकारी दी जाएगी. इस मैसेज में Current Status में आपको बुकिंग की ताजा जानकारी मिलती है.

PNR Status Check USSD Codes से पता करें

इसके लिए आपको डायल-पैड खोलकर *139# डायल करना है:


इसमें 1.PNR Enquiry सेलेक्ट करना होगा. इसके लिए नीचे रिप्लाई बॉक्स में 1 लिख कर Send पर क्लिक करना है:


यहां पर बॉक्स में आपको 10 अंकों के PNR Number को रिप्लाई बॉक्स में इंटर करें और Send पर क्लिक करें. इसके लिए आपको 3 रूपए का शुल्क देना होगा.

Photo: © Lalam - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Rail Ticket PNR Status Phone पर Check करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.