कभी कभी हम अपने फोन में स्टोर किए गए फिल्म को बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. या फिर अपनी फैमिली के साथ मिलकर देखना चाहते हैं. यदि आपके पास जियो फोन है तो आप इससे भी टीवी देख सकते हैं. लेकिन सवाल है कि फोन को टीवी से कैसे कनेक्ट किया जाए. जियो फोन केबल की मदद से हम फोन में चल रहे लाइव वीडियो या मूवी को टीवी पर देख सकते हैं.
चलिए बताते हैं जियो फोन को टीवी से हम कैसे कनेक्ट करें. सबसे पहली बात कि जियो फोन के साथ आपको टीवी केबल नहीं मिलेगा. इसे आपको अलग से खरीदना होगा. Jio Media Cable केबल दो तरह के कनेक्टर के साथ आता है. अगर आपके पास LED TV है तो आप HDMI port वाला कनेक्टर इस्तेमाल करें. और अगर CRT TV है तो RCA port इस्तेमाल करें. केबल को कनेक्ट करने बहुत ही आसान है. आपको कनेक्टर का एक सिरा HDMI/RCA केबल कनेक्ट में दूसरा सिरा फोन से कनेक्ट करना है:
सेटअप होने के बाद अब आप अपने जियो फोन पर JioTV ऐप को ओपन करें. इस ऐप की मदद से आप कई चैनल को लाइव देख सकते हैं. JioTV ऐप में लगभग 100 चैनल दिए गए हैं:
हालांकि JioTV एक्सेस करने के लिए आपको हर महीने 300 रुपए देने होंगे. इस प्लान में वॉयस कॉल और डाटा सर्विस भी मिलेगी. आपको बस ये जानना है कि चैनल को फोन से टीवी पर स्ट्रीम कैसे करें:
सब कुछ सेट हो जाने के बाद अपने जियो फोन पर पसंदीदा वीडियो या मूवी प्ले करें जिसे आप टीवी पर सबके साथ देखना चाहते हैं:
यहां एक खास बात और है कि आप वीडियो को टीवी पर प्ले करने के बाद फोन को किसी और काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहे तो कोई ऐप खोल सकते हैं, मैसेज या कॉल कर सकते हैं.
Photo: © Janusz Pienkowski - Shutterstock.com